Imran Khan : इमरान खान ने ISI प्रमुख को ‘साइकोपैथ’ बताते हुए लगाए आरोप, बोले, ‘मेरे खिलाफ साजिश रच रहा…
ऋषी नौपुत्रा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही मुश्किलों में घिरे हुए हैं। इस बीच इमरान खान ने एक बार फिर से देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) पर हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए आईएसआई प्रमुख को ‘साइकोपैथ’ (मनोरोगी) बताया। बता दें कि ‘साइकोपैथ’ उन लोगों को कहा जाता है जिनका व्यवहार सामाजिक मानदंडों पर सही नहीं साबित होता। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि “सबसे शक्तिशाली” उनके पीछे छोड़ा गया है।
आपको बता दें कि इमरान खान ने ये भी दावा किया कि देश में “सबसे शक्तिशाली” व्यक्ति अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। अपने राजनीतिक विरोधियों आसिफ जरदारी, नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ को ‘अपराधी’ करार देते हुए इमरान खान ने कहा कि देश पर थोपे गए लोग देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘हकीकी आजादी’ आंदोलन में शामिल हों ताकि पाकिस्तान विरोधी और जनविरोधी ताकतों को हराया जा सके। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ यास्मीन राशिद के साथ देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ता अली बिलाल पर की गई गंभीर यातनाओं पर गहरी चिंता और दर्द बयान करते हुए और भी बातें कहीं।
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के कार्यकर्ता अली बिलाल को जिल्ले शाह के नाम से भी जाना जाता था। इमरान ने कहा कि मौजूदा शासकों ने “एक प्यारे बच्चे” को प्रताड़ित किया और मार डाला। उन्होंने कहा कि पीटीआई इस मामले को कार्यवाहक मुख्यमंत्री, आईजी पुलिस और सीसीपीओ, लाहौर के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी। बता दें कि सरकार द्वारा रैली आयोजित करने पर लगी रोक का उल्लंघन कर यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर बुधवार को एकत्र हुए उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के अलावा पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे जिससे एक व्यक्ति मारा गया।