इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही मुश्किलों में घिरे हुए हैं। इस बीच इमरान खान ने एक बार फिर से देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) पर हमला बोला है। उन्होंने बिना नाम लिए आईएसआई प्रमुख को ‘साइकोपैथ’ (मनोरोगी) बताया। बता दें कि ‘साइकोपैथ’ उन लोगों को कहा जाता है जिनका व्यवहार सामाजिक मानदंडों पर सही नहीं साबित होता। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि “सबसे शक्तिशाली” उनके पीछे छोड़ा गया है।
Imran Khan : इमरान खान ने ISI प्रमुख को ‘साइकोपैथ’ बताते हुए लगाए आरोप, बोले, ‘मेरे खिलाफ साजिश रच रहा…
Imran Khan : सरकार द्वारा रैली आयोजित करने पर लगी रोक का उल्लंघन कर यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास के बाहर बुधवार को एकत्र हुए उनके समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करने के अलावा पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे जिससे एक व्यक्ति मारा गया।
