News Room Post

इमरान खान के करीबी जनरल असीम बाजवा ने छोड़ा पद, अरबों रुपए के घोटाले का आरोप

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इमरान खान के करीबी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) असीम सलीम बाजवा (Asim Saleem Bajwa) ने पीएम के सलाहकार पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बाजवा का यह इस्तीफा अरबों रुपये के भ्रष्‍टाचार के खुलासे के बाद आया है। जनरल बाजवा पर चार देशों में 99 कंपनियां और 133 पापा जॉन पिज्‍जा के रेस्‍त्रां बनाने का आरोप है। पाकिस्‍तानी सेना और चीन-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर के अध्‍यक्ष पद पर रहते हुए जनरल बाजवा पर अरबों रुपये के घोटाले का आरोप है।

इमरान खान के लिए असीम बाजवा का इस्तीफा किसी झटके से कम नहीं है। इमरान की टीम में बाजवा काफी खास और प्रधानमंत्री के बेहद करीबी थे, लेकिन भ्रष्ट्राचार के आरोप लगने के बाद से उनपर इस्तीफे का दवाब बढ़ता जा रहा था। गुरुवार को बाजवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बाजवा ने कहा कि वे पीएम इमरान खान के विशेष सलाहकार के पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

बाजवा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने चीन के साथ मिलकर इतनी संपत्ति बना ली है जिसके खुलासे ने पाकिस्तानी की पूरी सियासत हिल गई है। पाकिस्तानी सेना से रिटायर होने के बाद बाजपा को चीन-पाकिस्तान इकॉनॉमिक कॉरीडोर का चेयरमैन नियुक्ति किया गया। इस दौरान बाजवा ने 99 कंपनियां और 133 रेस्टोरेंट बना लिए। बाजपा की संपत्ति 4 देशों में फैली हुई है। इन आरोपों के बाद उन्होंने इमरान खान के विशेष सलाहाकार के पद से इस्तीफा दे दिया है।

बाजवा के भाई नदीम बाजवा ने पिज्‍जा रेस्‍त्रां में डिल‍िवरी ड्राइवर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। आज के समय में उनके भाईयों तथा असीम बाजवा की पत्‍नी 99 कंपनियों के मालिक हैं। इनके पास पिज्‍जा कंपनी के 133 रेस्‍त्रां हैं जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ डॉलर है। इन 99 कंपनियों में 66 मुख्‍य कंपनियां हैं और 33 ब्रांच कंपनी। बाजवा के परिवार ने 5 करोड़ 22 लाख डॉलर अपने बिजनस को विकसित करने में खर्च किया और एक करोड़ 45 लाख डॉलर अमेरिका में संपत्ति खरीदने में।

Exit mobile version