News Room Post

Imran Khan’s ex-Wife Reham Khan Marriage: तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान, पोस्ट शेयर कर कहा- “जस्ट मैरिड”

Imran Khan's ex-Wife Reham Khan Marriage: इमरान खान (Imran Khan’s) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) शादी के बंधन में बंध गई है। तीसरी बार शादी करने की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट (@RehamKhan1) पर दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर रेहम खान ने पोस्ट किया है जिसमें लिखा हुआ है, "जस्ट मैरिड"।

Imran Khan’s ex-Wife Reham Khan Marriage

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan’s) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) शादी के बंधन में बंध गई है। तीसरी बार शादी करने की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट (@RehamKhan1) पर दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर रेहम खान ने पोस्ट किया है जिसमें लिखा हुआ है, “जस्ट मैरिड”।

पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार रेहम खान उस वक्त से सुर्खियों में रहने लगी थी जब उन्होंने इमरान खान से शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों के तलाक की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था। दो शादियां असफल रहने के बाद अब तीसरी बार वो शादी के बंधन में बंध गई है।

1 साल भी नहीं चला इमरान खान संग रिश्ता

पेशे से पत्रकार रेहम खान (Reham Khan) ने 6 जनवरी 2015 को इमरान खान संग शादी की थी। रेहम इमरान खान का दूसरी पत्नी बनी थी। हालांकि दोनों की शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई। 9 महीनों में ही दोनों के बीच दूरियां आने लगी और आखिरकार एक दूसरे से अलग हो गए।

इमरान पर हमलावर रहती है रेहम

इमरान खान और रेहम खान का झगड़ा दुनिया से छिपा नहीं है। रेहम अपने पूर्व पति इमरान खान पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती। यही वजह है कि वो चर्चा में भी रहती है। सोशल मीडिया पर रेहम काफी एक्टिव रहती है और इमरान खान को लेकर लगातार हमलावर पोस्ट करती है।

यहां देखिए दोनों की तस्वीरें

Exit mobile version