इस्लामाबाद। एक तरफ जहां पाकिस्तान की जनता खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत को न्यूक्लियर बम की धमकी दे रहे हैं। है ना बड़ा अजीब सा मजाक ! शहबाज ने कहा कि भारत उनकी न्यूक्लियर-आर्म्ड कंट्री पर बुरी नजर नहीं डाल सकता, क्योंकि हमारे पास उसे अपने पैरों तले कुचलने की ताकत है। पीएम शहबाज ने ये बातें रविवार को PoK में कहीं, जिसे कई यूट्यूब चैनल्स पर दिखाया गया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति वाला देश है और भारत हमें बुरी नजर से नहीं देख सकता। अगर ऐसा हुआ तो हम उसे पैरों के नीचे कुचल देने के काबिल हैं।’
India Pakistan : ‘भारत नहीं डाल सकता बुरी नजर, पैरों तले कुचल डालेंगे’, न्यूक्लियर को लेकर कंगाल पाकिस्तान की गीदड़ भभकी
India Pakistan : शरीफ ने कहा, 'भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं। इसने हमारे लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी व बेरोजगारी ही पैदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि आइए हम मेज पर बैठें और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदारी से बातचीत करके सुलझाएं।'
