Connect with us

दुनिया

India Pakistan : ‘भारत नहीं डाल सकता बुरी नजर, पैरों तले कुचल डालेंगे’, न्यूक्लियर को लेकर कंगाल पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

India Pakistan : शरीफ ने कहा, ‘भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं। इसने हमारे लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी व बेरोजगारी ही पैदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि आइए हम मेज पर बैठें और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदारी से बातचीत करके सुलझाएं।’

Published

shahbaz sharif and modi

इस्लामाबाद। एक तरफ जहां पाकिस्तान की जनता खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत को न्यूक्लियर बम की धमकी दे रहे हैं। है ना बड़ा अजीब सा मजाक ! शहबाज ने कहा कि भारत उनकी न्यूक्लियर-आर्म्ड कंट्री पर बुरी नजर नहीं डाल सकता, क्योंकि हमारे पास उसे अपने पैरों तले कुचलने की ताकत है। पीएम शहबाज ने ये बातें रविवार को PoK में कहीं, जिसे कई यूट्यूब चैनल्स पर दिखाया गया। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति वाला देश है और भारत हमें बुरी नजर से नहीं देख सकता। अगर ऐसा हुआ तो हम उसे पैरों के नीचे कुचल देने के काबिल हैं।’

Shahbaz Sharifआपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी हो बल्कि अक्सर पाकिस्तान अपनी न्यूक्लियर पावर की अकड़ दिखाता रहा है। इससे पहले भी कई बार इस्लामाबाद ने सीमा पार के मुद्दों को कुछ इसी तरह से बढ़ावा दिया है। पाक यह कहता रहा है कि उसकी परमाणु शक्ति अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है। रविवार की रैली में शरीफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये जो बड़ी-बड़ी रियासतें हैं जिन्होंने जम्हूरियत के लिबासे ओढ़ रखे हैं… तो जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात है।’ शाहबाज शरीफ का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

shahbaz sharifआपको बता दें कि पिछले महीने शहबाज बोले- पाक ने सबक सीख लिया भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे और पाक से उत्पन्न होने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं। पिछले महीने शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने एक सबक सीख लिया है और वह भारत के साथ शांति से रहना चाहता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पड़ोसियों को बम और गोला-बारूद पर अपने संसाधनों को बर्बाद नहीं करना चाहिए। शरीफ ने कहा, ‘भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए हैं। इसने हमारे लोगों के लिए और अधिक दुख, गरीबी व बेरोजगारी ही पैदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा संदेश है कि आइए हम मेज पर बैठें और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए गंभीर और ईमानदारी से बातचीत करके सुलझाएं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement