News Room Post

Afghanistan expose Pakistan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना के झूठे दावे की खोली पोल, कहा- हमारे यहां भारत ने कोई हमला नहीं किया

Afghanistan expose Pakistan: पाकिस्तान अपने कई एयरबेस और रडार स्टेशन पर भारत के जोरदार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हलकान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश शांति चाहता है। वहीं, भारत ने साफ कह रखा है कि वो तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान अब अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंधों को खराब करने के लिए झूठ बोल रहा है।

काबुल। भारत और अफगानिस्तान के बीच पुरानी दोस्ती है। अफगानिस्तान में मुल्ला उमर के तालिबान के शासन के अलावा कोई ऐसी सरकार नहीं रही, जिसके भारत से अच्छे संबंध न रहे हों। ऐसे में पाकिस्तान को भारत और अफगानिस्तान की ये दोस्ती फूटी आंख नहीं सुहाती। ऐसे में पाकिस्तान ने शनिवार को एक झूठा दावा कर भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों में फूट डालने की कोशिश की और इसमें भी वो पूरी तरह नाकाम रहा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को ये दावा किया था कि भारत ने अफगानिस्तान पर भी मिसाइल दागा है। पाकिस्तान का ये झूठ अब पकड़ा गया है।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने बताया है कि पाकिस्तान का दावा झूठा है ख्वारजमी के मुताबिक न तो पाकिस्तान पर हमले के लिए अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल हुआ और न ही भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल से कोई हमला किया। वहीं, अफगानिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना अपनी भद्द पिटने के कारण भारत और अफगान संबंधों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। जिसमें उसे मात खानी पड़ी है। बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद है। अफगानिस्तान डूरंड लाइन के दूसरी तरफ के बड़े इलाके को अपना बताता है। जबकि पाकिस्तान इसे अपना कहता है। इस मसले पर पाकिस्तान और तालिबान के बीच छोटी-मोटी जंग भी होती रही है।

पाकिस्तान सेना के इसी प्रवक्ता ने अफगानिस्तान पर भारत के हमले का झूठ बोला था।

बहरहाल, पाकिस्तान अपने कई एयरबेस और रडार स्टेशन पर भारत के जोरदार मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हलकान है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश शांति चाहता है। वहीं, भारत ने साफ कह रखा है कि वो तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई हिमाकत की, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, पाकिस्तान के ज्यादातर ड्रोन और सभी मिसाइलों को भारतीय सेना और वायुसेना ने मार गिराया था। जिसके बाद भारतीय वायुसेना और सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें और ड्रोन दागकर उनको तबाह किया।

Exit mobile version