News Room Post

IMF On India’s GDP : IMF के विकास दरअनुमान में 6 फीसदी नीचे आई भारतीय जीडीपी , 2023-24 में 5.9 फीसदी रहने की उम्मीद जताई

IMF On India's GDP : भारत उम्मीद कर रहा था कि इस वर्ष भारतीय जीडीपी अच्छी ग्रोथ देखेगी। वैश्विक मुद्रा कोष के लिस्ट में और भी देशों का नाम शामिल हैं, जिनमें अमेरिका कि ग्रोथ रेट 1.6%, जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.1 %, फ़्रांस की ग्रोथ रेट 0.7%, इटली की ग्रोथ रेट, 0.7%, स्पेन की ग्रोथ रेट 1.5%, जापान कि जीडीपी की ग्रोथ रेट 1.3%, यूके कि ग्रोथ रेट -0.3%, कनाडा की ग्रोथ रेट 1.5%, भारत के पडोसी चीन की ग्रोथ रेट 5.2%, रूस की ग्रोथ रेट 0.7%, ब्राज़ील की ग्रोथ रेट 0.9%, मेक्सिको की ग्रोथ रेट 1.8% है

imf building 1

IMF Cuts Down India’s GDP Forcast: वैश्विक मुद्रा कोष ( IMF) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को घटाकर 5.9 फीसदी करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इससे पहले आईएमएफ ने अपने अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी जिसके बाद जीडीपी ग्रोथ रेट को घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है। भारत उम्मीद कर रहा था कि इस वर्ष भारतीय जीडीपी अच्छी ग्रोथ देखेगी। वैश्विक मुद्रा कोष के लिस्ट में और भी देशों का नाम शामिल हैं, जिनमें अमेरिका कि ग्रोथ रेट 1.6%, जर्मनी की ग्रोथ रेट -0.1 %, फ़्रांस की ग्रोथ रेट 0.7%, इटली की ग्रोथ रेट, 0.7%, स्पेन की ग्रोथ रेट 1.5%, जापान कि जीडीपी की ग्रोथ रेट 1.3%, यूके कि ग्रोथ रेट -0.3%, कनाडा की ग्रोथ रेट 1.5%, भारत के पडोसी चीन की ग्रोथ रेट 5.2%, रूस की ग्रोथ रेट 0.7%, ब्राज़ील की ग्रोथ रेट 0.9%, मेक्सिको की ग्रोथ रेट 1.8% है

Exit mobile version