कुवैत सिटी। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुसलमानों के बारे में बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान की करतूतों के बारे में विदेश भेजे गए एक दल के सदस्य के तौर पर ओवैसी ने कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में सोमवार को ये बयान दिया। ओवैसी ने कुवैत में बसे वाले भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान धर्म के मुद्दे को नहीं उठा सकता। असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों की बात करता है। भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमानों की आबादी है। इसके बाद ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मुस्लिमों के बारे में बड़ी बात कह दी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान के मुसलमानों से ज्यादा ईमानदार हैं।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, “…Pakistan can’t take up this issue (of religion) and say that they are Muslims…in India, there is a larger Muslim population…and we (Indian Muslims) are more sincere than… pic.twitter.com/JKKy7OeXdQ
— ANI (@ANI) May 26, 2025
ओवैसी ने पाकिस्तान को कम अक्ल वाला भी बताया। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपने पीएम शहबाज शरीफ को एक तस्वीर दी। ओवैसी ने कहा ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने 2019 में चीन की सेना के सैन्य अभ्यास की फोटो शहबाज शरीफ को दी और दावा किया कि ये भारत पर जीत का सबूत है। ओवैसी ने कहा कि नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। पाकिस्तान के पास अक्ल भी नहीं है। सुनिए, किस तरह असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसा।
#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, ” Yesterday, the Pakistani Army chief gifted a photo to the Pakistani PM Shehbaz Sharif…these stupid jokers want to compete with India, they had given a photograph of a 2019… pic.twitter.com/xJoaBo6zhO
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद से ही असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोल रखा है। ओवैसी ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन कुरान की आयतों का गलत उदाहरण दे रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन की राजधानी मनामा में कहा था कि कुरान कहता है कि एक भी निर्दोष का जान लेना मानवता की हत्या है। ओवैसी ने इससे पहले पाकिस्तान के आतंकियों के लिए कुत्ते जैसे शब्द का इस्तेमाल भी किया था। ओवैसी के इस पाकिस्तान विरोधी रुख की भारत में खूब चर्चा है और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। विदेश में भी ओवैसी ने अपना पाकिस्तान विरोधी रवैया कायम रखा हुआ है और उसकी जमकर लानत-मलामत कर रहे हैं।