News Room Post

Asaduddin Owisi On Indian And Pakistani Muslim: ‘भारत का मुसलमान पाकिस्तान वालों से ज्यादा ईमानदार’, असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी मुल्क को दिखाया आईना

Asaduddin Owisi On Indian And Pakistani Muslim: ओवैसी ने पाकिस्तान को कम अक्ल वाला भी बताया। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपने पीएम शहबाज शरीफ को एक तस्वीर दी। ओवैसी ने कहा ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने 2019 में चीन की सेना के सैन्य अभ्यास की फोटो शहबाज शरीफ को दी और दावा किया कि ये भारत पर जीत का सबूत है।

कुवैत सिटी। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय मुसलमानों के बारे में बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान की करतूतों के बारे में विदेश भेजे गए एक दल के सदस्य के तौर पर ओवैसी ने कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में सोमवार को ये बयान दिया। ओवैसी ने कुवैत में बसे वाले भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान धर्म के मुद्दे को नहीं उठा सकता। असदुद्दीन ओवैसी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों की बात करता है। भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमानों की आबादी है। इसके बाद ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान के मुस्लिमों के बारे में बड़ी बात कह दी। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमान पाकिस्तान के मुसलमानों से ज्यादा ईमानदार हैं।

ओवैसी ने पाकिस्तान को कम अक्ल वाला भी बताया। एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपने पीएम शहबाज शरीफ को एक तस्वीर दी। ओवैसी ने कहा ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने 2019 में चीन की सेना के सैन्य अभ्यास की फोटो शहबाज शरीफ को दी और दावा किया कि ये भारत पर जीत का सबूत है। ओवैसी ने कहा कि नकल करने के लिए अक्ल चाहिए। पाकिस्तान के पास अक्ल भी नहीं है। सुनिए, किस तरह असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसा।

पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद से ही असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोल रखा है। ओवैसी ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन कुरान की आयतों का गलत उदाहरण दे रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन की राजधानी मनामा में कहा था कि कुरान कहता है कि एक भी निर्दोष का जान लेना मानवता की हत्या है। ओवैसी ने इससे पहले पाकिस्तान के आतंकियों के लिए कुत्ते जैसे शब्द का इस्तेमाल भी किया था। ओवैसी के इस पाकिस्तान विरोधी रुख की भारत में खूब चर्चा है और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। विदेश में भी ओवैसी ने अपना पाकिस्तान विरोधी रवैया कायम रखा हुआ है और उसकी जमकर लानत-मलामत कर रहे हैं।

Exit mobile version