News Room Post

Pakistan: कंगाल हो रहे पाकिस्तान के शहरों में जम्मू कश्मीर के निवेशक कर रहे अरबों का निवेश, क्या है वजह ?

pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्थिक रूप से बुरी तरह कंगाल हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके वो लगातार भारत के खिलाफ चालें चल रहा है। हाल ही में समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है कि जम्मू और कश्मीर के निवासी बड़े पैमाने पर कंगाली में डूबते जा रहे पाकिस्तान के कुछ शहरों में जोर शोर से निवेश कर रहे हैं। ये निवेश कोई छोटे मोटे लेवल पर नहीं हुआ है बल्की बताया जा रहा है कि अरबों रुपए का निवेश पाकिस्तान के प्रमुख शहरों जैसे, इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, रावलपिंडी इन सब में हो रहा है।

ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है क्योंकि बीते कई सालों से पाकिस्तान में आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं। इसके बावजूद भी लोग वहां निवेश क्यों करना चाहते हैं ? आखिर इसके पीछे क्या वजह है, क्या जम्मू कश्मीर के निवेशक पाकिस्तान को आर्थिक लाभ पहुंचाना चाहते हैं या वजह कुछ और है। इस बारे में पाकिस्तान के मीडिया सियासत डेली में एक लेख को छापकर जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इस बारे में लिखे गए इस लेख में सियासत डेली में इस बात की भी चर्चा की गई है कि पाकिस्तान में बीते काफी समय से एक बड़ा स्कैम चल रहा है, इसके चलते निवेशक अपना पैसा खोते जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कुछ समय से पाकिस्तान में ऑर्गनाइज्ड ग्रुप्स ने दर्जन भर से अधिक कश्मीरियों के मर्डर कर दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान सरकार इसको लेकर आंखें बंद किए हुए है, न ही अपराधियों पर रोक लगाने का प्रयास किया गया है। गिलगित बाल्टिस्तान की सरकार भी इसपर कोई एक्शन नहीं ले रही है। हालांकि अभी तक ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि आखिर क्या वो वजहें हैं जिनके चलते जम्मू कश्मीर के लोग वहां इतने बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।

Exit mobile version