News Room Post

Hijab Row: ईरानी राष्ट्रपति ने न्यूज एंकर के सामने रखी ऐसी शर्त, मानने से किया इंकार तो इंटरव्यू कर दिया कैंसिल, जानिए पूरा मामला

iran....

नई दिल्ली। ईरान में पहले से ही हिजाब को लेकर विवाद जारी है। इस बीच अब  ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने ऐसा काम कर दिया है जिससे इस हिजाब आंदोलन की आग और बढ़ती नजर आ रही है। बता दें, 22 साल की महसा अमिनी की मौत के बाद ये बवाल शुरू हुआ है। हुआ कुछ यूं था कि हिजाब न पहनने पर ईरान के मोरल पुलिस ने महसा अमिनी को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने उसके साथ इस तरह का टॉर्चर किया था कि वो कोमा में चली गई थी। वहीं, करीब एक हफ्ते पहले जब उसकी मौत की खबर सामने आई तो हिजाब को लेकर ईरान में विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। अब ये विरोध प्रदर्शन और हिंसक रूप ले चुके हैं। अब तक इसमें 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की भी बात सामने आई है।

ईरानी राष्ट्रपति की इस हरकत से हिजाब विवाद में बढ़ेगा बवाल!

ईरान में पहले से ही हिजाब को लेकर माहौल गर्म है। अमूमन ऐसे वक्त में देश को चलाने वाले स्थिति को सामान्य करने का प्रयास करते हैं लेकिन इब्राहिम रायसी ने तो ऐसा काम कर दिया है जिससे वो खुद अब रूढ़ीवादी सोच में बंधे नजर आ रहे हैं। ईरानी राष्ट्रपति  इब्राहिम रायसी भी हिजाब को लेकर बनी मान्यताओं से किस कदर बंधे हुए हैं इसका नजारा उस वक्त देखने को मिला जब उन्होंने अपना एक इंटरव्यू सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि उनका इंटरव्यू लेने वाली महिला पत्रकार ने हिजाब पहनने से साफ इंकार कर दिया था।

महिला पत्रकार ने दी घटना की जानकारी

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का इंटरनेशनल न्यूज चैनल सीएनएन के लिए पहले से ही अमेरिका में इंटरव्यू तय था। इस इंटरव्यू के लिए क्रिस्टियन अमनपोर नाम की न्यूज एंकर को चुना गया था जो कि सीनियर जर्नलिस्ट है। ईरानी राष्ट्रपति के साथ होने वाले इस इंटरव्यू के लिए एक हफ्ते से ही तैयारी चल रही थी। इंटरव्यू के लिए स्टेज, कैमरा सब कुछ तैयार किया जा चुका था लेकिन इंटरव्यू से करीब आधे घंटे पहले ईरानी राष्ट्रपति रायसी के एक सहयोगी द्वारा एंकर क्रिस्टियन अमनपोर से संपर्क किया और कहा कि ये मुहर्रम और सफर का पवित्र महीना है ऐसे में राष्ट्रपति यह चाहते हैं कि आप इंटरव्यू लेते समय हिजाब पहने। हालांकि एंकर क्रिस्टियन अमनपोर ने बिना वक्त गवाए राष्ट्रपति की इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद ईरानी राष्ट्रपति ने अपने इस इंटरव्यू को रद्द कर दिया।

इंटरव्यू रद्द किए जाने की जानकारी खुद एंकर क्रिस्टियन अमनपोर ने दी है। क्रिस्टियन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है। उनके ठीक पास में एक कुर्सी लगी हुई है जिसमें ईरानी राष्ट्रपति को होना था लेकिन इंटरव्यू रद्द होने की वजह से वो कुर्सी खाली है।

Exit mobile version