News Room Post

Russia Terror Attack: मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली, 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर, पीएम मोदी बोले- हम रूस के साथ

मॉस्को। रूस की राजधानी मॉस्को के क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना में 150 के करीब लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। क्रॉकस सिटी कन्सर्ट हॉल में आईएसआईएस के 4 से 5 आतंकी सेना की वर्दी में घुसे थे और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। जिस वक्त ये आतंकी हमला हुआ, उस वक्त कन्सर्ट हॉल में काफी लोग थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने जो वीडियो शूट किए हैं, उसमें इसकी भयावहता नजर आ रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए साफ कहा है कि इस घटना के खिलाफ रूस के साथ भारत खड़ा है।

वहीं, अमेरिका की सरकार का दावा है कि उसने कुछ दिन पहले ही रूस को चेतावनी दी थी कि उसके यहां बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। इससे पहले माना जा रहा था कि यूक्रेन की तरफ से शायद ये हमला किया गया, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की ने इससे साफ इनकार किया। जिसके बाद ही आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकियों ने क्रोकस सिटी कन्सर्ट हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद उसे आग भी लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी तादाद में सुरक्षाबल पहुंचे। आतंकियों ने एके-47 रायफलों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। आईएसआईएस ने अपने टेलीग्राम चैनल में दावा किया है कि हमले के बाद उसके आतंकवादी मौके से सुरक्षित अपने ठिकाने पर लौट आए। आतंकियों ने हमले के वक्त बुलेट प्रूफ जैकेट भी पहन रखा था। रूस में इससे पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं। इसी तरह का आतंकी हमला एक अन्य थियेटर में भी हुआ था। वहां भी आतंकियों के हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

Exit mobile version