News Room Post

इजरायल के प्रधानमंत्री के लिए रहत की खबर, नेतन्याहू कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कोरोनावायरस संक्रमण टेस्ट नेगेटिव आया है। उनके कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी।

यरूशलेम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कोरोनावायरस संक्रमण टेस्ट नेगेटिव आया है। उनके कार्यालय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के एक सहयोगी के कोविड-19 से संक्रमित हो जाने के बाद कराई गई जांच में नेतन्याहू में महामारी की पुष्टि नहीं हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के हवाले से कहा कि जांच में सभी के टेस्ट्स नेगेटिव आने के साथ ही नेतन्याहू के परिवार और उनके करीबी सहयोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

प्रधानमंत्री की सलाहकार रिवका पलुच के वायरस से संक्रमित होने की सूचना मिलने पर नेतन्याहू, उनके परिजन और करीबी सहयोगियों की जांच सोमवार सुबह कराई गई।

कोविड-19 संक्रमण को लेकर जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भी जब तक महामारी के मामले को लेकर निष्कर्ष नहीं निकलता प्रधानमंत्री नेतन्याहू सेल्फ क्वारंटाइन में ही रहेंगे। इजरायल में इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू काफी प्रयासरत हैं।

Exit mobile version