News Room Post

इटली में 27 हजार से अधिक हुए कोरोना के मरीज

Italy Corona

नई दिल्ली। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली ने कोरोना के मरीजों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई है। सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक इटली में कोरोना ने 27682 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 217,769 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,090,445 संक्रमित हैं।

कोरोना से प्रभावित अन्य देशों की बात करें तो फ्रांस में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल एक लाख 29 हजार 581 मामले सामने आए हैं। अकेले गुरुवार को यहां 289 नई मौतें हुईं, जिसके बाद से महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 24, 376 हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी। हेल्थ मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जेरोम सॉलोमन ने कहा कि अस्पताल के संकेत प्रोत्साहित करने वाले हैं और सरकार ने कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को 11 मई को हटाने की योजना बनाई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महामारी से संबंधित मौतों की वृद्धि पिछले 24 घंटों में 1.1 प्रतिशत तक धीमी हुई, जो मार्च के अंत से एक सप्ताह के दिन की सबसे कम वृद्धि है। इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती लोगों की संख्या में भी कमी आई है। 9 अप्रैल को सर्वाधिक 7,200 मामले रिपोर्ट किए गए थे, जो अब 188 नए मामलों के साथ 4,019 है।


सॉलोमन ने कहा कि महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 1 लाख 29 लाख 581 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 1, 139 मामले सामने आए, जबकि पहले दिन बुधवार को यह आंकड़ा 1,607 था। प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप ने मंगलवार को एंटी-कोरोनावायरस लॉकडाउन को हटाने की देश की रणनीति पेश करते हुए कहा कि अगर नए संक्रमणों की संख्या प्रति दिन तीन हजार से नीचे नहीं गिरेगी, तो लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

Exit mobile version