News Room Post

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत तो बोले जो बाइडेन, कहा- जनता ने हमें एक स्पष्ट जीत दी है, मैं प्रतिज्ञा लेता हूं…

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनता के प्रति अपना आभार जताया है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि, इस देश की जनता ने हमें एक स्पष्ट जीत दी है। हम राष्ट्र के इतिहास में राष्ट्रपति टिकट पर अब तक के सबसे अधिक वोटों से जीते हैं, 74 मिलियन। बता दें कि जो बाइडेन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में अमेरिका और भारत के बीच आने वाले समय में और अच्छे संबंधों की उम्मीद जताई है। बता दें कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के साथ कार्य करते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों को लेकर जाने की पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आपकी शानदार जीत पर बधाई जो बाइडेन! उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हुए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य रहा। मैं भारत और अमेरिका के संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

वहीं जो बाइडेन ने अपनी जीत के बाद जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि, वो जोड़ने की बात करेंगे ना कि तोड़ने की। प्रतिज्ञा लेते हुए बाइडेन ने कहा कि, “मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो तोड़ने के बजाय जोड़ने का काम करेगा।”

बता दें कि इस चुनाव में ना सिर्फ बाइडेन की प्रमुख जीत मिली है बल्कि भारतवंशी कमला हैरिस (Kamala Harris) को अमेरिका की उप राष्ट्रपति चुना गया है। अपनी जीत पर कमला हैरिस ने कहा कि,  “लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होता है, बलिदान देना होता है, लेकिन उसमें आनंद और प्रगति होती है क्योंकि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है।”

Exit mobile version