News Room Post

US President Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और बाइडेन के बीच जंग जोरदार, दोनों नेताओं ने जीते प्राइमरी

US President Election: डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी के चुनाव कंसास, ओहायो, इलिनॉय और एरिजोना में हुए। सभी जगह जो बाइडेन विजयी रहे। ओहायो, इलिनॉय, कंसास, फ्लोरिडा और एरिजोना में रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव हुए। खबर लिखे जाने तक एरिजोना और फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत दर्ज की थी। बाकी जगह भी उनकी जीत होनी तय है।

donald trump and joe biden

वॉशिंगटन। अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला होना तय है। बाइडेन और ट्रंप ने मंगलवार को प्राइमरी चुनाव में जीत भी हासिल की है। बीते दिन ओहायो, इलिनॉय, कंसास, फ्लोरिडा और एरिजोना में रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव हुए। खबर लिखे जाने तक एरिजोना और फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत दर्ज की थी। बाकी जगह भी उनकी जीत होनी तय है।

वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी के चुनाव कंसास, ओहायो, इलिनॉय और एरिजोना में हुए। सभी जगह जो बाइडेन विजयी रहे। बाइडेन को सभी जगह 80 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। कैलिफोर्निया में खास प्राइमरी चुनाव हो रहे हैं। इसकी वजह है कि रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने पद से इस्तीफा दिया था। ट्रंप की तरफ से कैलिफोर्निया में रिपब्लिकन नेता विंस फोंग का समर्थन किया है। ट्रंप ने अपने गृह राज्य फ्लोरिडा में वोट डाला। पाम बीच के पोलिंग स्टेशन में वोट डालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया लहजे में बताया कि उन्होंने खुद को वोट दिया है।

वहीं, जो बाइडेन भी लगातार प्रचार के लिए दौरे कर रहे हैं। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने एरिजोना और नेवादा का दौरा किया। इन दोनों ही राज्यों में ट्रंप के साथ बाइडेन का पिछली बार काफी करीबी मुकाबला हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार में जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ट्रंप का प्रचार मेक अमेरिका ग्रेट अगेन पर फोकस है। वहीं, बाइडेन का प्रचार रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका को होने वाले नुकसान पर टिका है। यूक्रेन और रूस की जंग का मसला भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुद्दा बना हुआ है। ट्रंप ने बाइडेन को मानसिक तौर पर गड़बड़ बताया है और बाइडेन कह रहे हैं कि ट्रंप चुने गए, तो अमेरिका को नुकसान होगा।

Exit mobile version