News Room Post

Joe Biden Will Withdraw His Name From Presidential Election? : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से जो बाइडेन वापस लेंगे नाम? जानिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में अब कौन लेगा उनकी जगह

Joe Biden Will Withdraw His Name From Presidential Election? : अमेरिकी पत्रकार मार्क हेल्परिन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं। बाइडेन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं इसके चलते उन्हें चुनाव प्रचार से ब्रेक लेना पड़ा है।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर जो बाइडेन अपना नाम वापस ले सकते हैं। अमेरिकी पत्रकार मार्क हेल्परिन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बाइडेन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन देने के बजाए उम्मीदवार को चुनने की ओपन प्रक्रिया का समर्थन करेंगे। इससे कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए भी रास्ता खुल सकता है।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं इसके चलते उन्हें चुनाव प्रचार से ब्रेक लेना पड़ा है। वैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम सबसे आगे है। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान जो बाइडेन ने भी कहा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं। लेकिन अब अमेरिकी पत्रकार मार्क हेल्परिन के दावे की मानें तो कमला हैरिस को जो बाइडेन सीधे-सीधे अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगे। अब सवाल यह है कि अगर जो बाइडेन राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नाम वापस लेते हैं तो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में किसका नाम आगे किया जाएगा। इस बारे में अमेरिकी मीडिया के मुताबिक फिलहाल कमला हैरिस का नाम सबसे आगे है।

इनके अलावा मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन विटनर के नाम पर भी चर्चा चल रही है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम भी एक विकल्प हो सकते हैं क्यों कि पूरे अमेरिका में डेमोक्रेट्स के बीच उनकी अच्छी साख मानी जाती है। इसके अलावा एक अन्य नाम इलिनियॉस के गवर्नर जेबी प्रित्जकर का भी चर्चा में है। गौरतलब है कि जो बाइडेन की बढ़ती उम्र के चलते उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे हालांकि बाइडेन लगातार ये कहते रहे कि मैं चुनाव से पीछे नहीं हटूंगा।

Exit mobile version