News Room Post

PM Modi-Biden: पीएम मोदी ने बाइडन संग हुई मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर स्पष्ट किया अपना रूख, कहा- निकालना होगा शांति का मार्ग

pm modi 123

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध…परमाणु हमले का खतरा…जलवायु संकट…कोरोना के कहर के बीच चौथी लहर की आहट…रूस को लेकर भारत के तटस्थ रूख के बीच कुछ लम्हों के बाद आज यानी की सोमवार को विश्व के दो शीर्ष नेता पीएम मोदी और बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक होने जा रही है। इस मुलाकात को क्या नाम दे, इसे लेकर विश्व बिरादरी में बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसे में विश्व के दो शीर्ष नेताओं के बीच दोनों ही नेताओं के बीच किन मसलों पर चर्चा होती दिखेगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, राष्ट्रपति बाइडन ने इस मुलाकात से पहले ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।

पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि मौजूदा वक्त में यूक्रेन में स्थिति चिंताजनक है। हमने बूचा नरसंहार की निंदा की है। यूक्रेन को मानवीय सहायता प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति बाइडन आपके गर्मजोशी शब्दों के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। भारत अमेरिका की साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है जो वैश्विक मुद्दों को हल करने में मददगार साबित होगी। दोनों देश स्वाभाविक सहयोगी हैं।


उधर, पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जारी स्थिति पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि, ‘हमने पुतिन और जेलेन्सकी दोनों देशों के नेतृत्व से बात की और पुतिन से बातचीत करने का सुझाव दिया था। बुचा नरसंहारपर हमने नागरिकों की हत्या की निंदा की और इसपर स्वतंत्र जांच की मांग भी की। हमने अपनी तरफ से दवाइयाँ और अन्य राहत सामग्री भेजी। यूक्रेन की मांग पर हम एक और कन्साइन्मन्ट दवाइयों से जुड़ी भेज रहे हैं।’ भारत ने अपने बयान में रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अपना पक्ष रखा।

Exit mobile version