News Room Post

Kamala Harris To Fight US President Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी का किया एलान, रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से होगा मुकाबला

वॉशिंगटन। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान कर दिया है। कमला हैरिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी से संबंधित दस्तावेज उन्होंने दाखिल कर दिए हैं। कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी और उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।

कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद किया था। इसके बाद ही कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए फंड का इंतजाम करना शुरू किया था। खबर आई थी कि कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड इकट्ठा भी कर लिया है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए कमला हैरिस को काफी खर्च भी करना है। इसकी वजह ये है कि बड़े कारोबारी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके मुकाबले में हैं।

इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए फिर से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ने का एलान किया था। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप से टीवी पर बहस के दौरान जो बाइडेन कई सवालों पर जवाब नहीं दे सके थे। इसके बाद उनको कोरोना होने की खबर मिली थी। साथ ही ये खबरें भी आई थीं कि डेमोक्रेटिक पार्टी के दानदाताओं ने साफ कह दिया है कि अगर बाइडेन फिर चुनाव लड़ते हैं, तो वे पार्टी को फंड नहीं देंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर भी जो बाइडेन के खिलाफ आवाजें उठने लगी थीं। हालांकि, जो बाइडेन ने एलान किया था कि वो ही राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे और भगवान ही अब उनको मैदान से हटा सकता है, लेकिन बाद में चौतरफा दबाव और बीमारी के कारण बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में उम्मीदवारी से हटने का एलान किया था।

Exit mobile version