News Room Post

US: बाइडेन के बाद कमला हैरिस ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन

Kamala Harris Receives Coronavirus Vaccine: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस (US Vice President-elect Kamala Harris) को नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए मॉडर्ना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

kamala harris vaccine

वाशिंगटन। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस (US Vice President-elect Kamala Harris) को नोवल कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए मॉडर्ना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। बता दें कि अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इससे पहले अमेरिका के इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। अमेरिकी लोगों में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की डोज लाइव टीवी पर ली। वैक्सीन की डोज लेते वक्त बाइडेन ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।

कमला हैरिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई। मैं तहे दिल से फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों, वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं की आभारी हूं, जिनकी वजह से ये पल संभव हो पाया है। जब भी आपको वैक्सीन लगवाने का मौका मिले जरूर लगवाएं। ये जिंदगी बचाने के लिए है।’

Exit mobile version