News Room Post

Vladimir Putin And Donald Trump Talk: यूक्रेन से युद्ध रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तैयार, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में रख दी कई अहम शर्तें

Vladimir Putin And Donald Trump Talk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमिर पुतिन की तरफ से रखी गई इन शर्तों के बारे में तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि ये बातचीत बहुत अच्छी और फल देने वाली रही। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि रूस के राष्ट्रपति से बातचीत के जरिए युद्ध विराम और फिर पूरी तरह से यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने में मदद मिलेगी।

वॉशिंगटन/मॉस्को। यूक्रेन में युद्ध रुकवाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से फोन पर बात की। ट्रंप और पुतिन के बीच ये बातचीत 2 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली। मीडिया की खबरों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन से युद्ध रोकने पर राजी हैं, लेकिन कुछ अहम शर्तें उन्होंने अमेरिका के सामने रखी हैं। डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान पुतिन ने ये भी कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजहों का समाधान लंबे समय के लिए व्यापक और टिकाऊ होना चाहिए। व्लादिमिर पुतिन ने ये शर्त भी रखी है कि यूक्रेन में युद्ध को बंद करने के लिए रूस की सुरक्षा संबंधित मामलों और युद्ध के मूल कारणों को भी ध्यान में रखा जाए।

व्लादिमिर पुतिन ने ट्रंप से बातचीत में कई और शर्तें भी रखी हैं। पुतिन ने ट्रंप से कहा कि युद्ध रोकने के लिए जरूरी होगा कि यूक्रेन अपने सैनिकों की संख्या न बढ़ा सके। साथ ही ड्रोन हमले भी रोके जाएं। साथ ही पुतिन ने ये शर्त भी रखी कि यूक्रेन को अब और हथियार न दिए जाएं। अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को खुफिया जानकारी मुहैया कराए जाने को बंद करने की भी पुतिन ने शर्त रखी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमिर पुतिन की तरफ से रखी गई इन शर्तों के बारे में तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि ये बातचीत बहुत अच्छी और फल देने वाली रही। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि रूस के राष्ट्रपति से बातचीत के जरिए युद्ध विराम और फिर पूरी तरह से यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने में मदद मिलेगी।

रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से युद्ध जारी है। दोनों ही एक-दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि रूस ने यूक्रेन की 20 फीसदी जमीन पर कब्जा कर लिया है। ट्रंप ने बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिका बुलाया था और युद्ध रोकने के लिए मनाने की कोशिश की थी। उस दौरान ट्रंप और जेलेंस्की में बहस हो गई थी। बाद में सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल मिले थे। जिसके बाद रूस से युद्ध रोकने के लिए जेलेंस्की राजी हुए।

Exit mobile version