News Room Post

Passport World Ranking: जानिए दूसरे देशों की तुलना में कितना मजबूत है भारतीय पासपोर्ट, पाकिस्तान इस मामले में भी बदहाल

Passport World Ranking india

नई दिल्ली। पासपोर्ट हमें एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए सहायता प्रदान करता है। जब भी हमें अपने देश से निकलकर किसी दूसरे देश में जाना होता है तो पासपोर्ट हमारी आईडी के तौर पर काम आता है। हालांकि पासपोर्ट की अपनी-अपनी सुविधाएं होती हैं। उदाहरण के लिए भारतीय पासपोर्ट की बात करें तो भारत के पासपोर्ट पर आप 57 देशों की वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं। वहीं, भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान तो पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में बदहाल स्थिति में है। तो चलिए जानते हैं पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में कौन सा देश सबसे ऊपर है और भारत की इस रैंकिंग लिस्ट में कौन से पायदान पर है…

भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार

साल 2022 में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 87 थी लेकिन अब भारत की रैंकिंग में सुधार आया है। अब भारत पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में 80 वें स्थान पर पहुंच गया है। इस नई रैंकिंग में पहुंचने के बाद अब जो भी भारतीय पासपोर्ट धारक हैं वो 57 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर पाएंगे। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग के मुताबिक,  जो देश इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराजमान है वो है सिंगापुर है। पहले इस रैंकिंग में जापान सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट था लेकिन अब जापान की जगह सिंगापुर ने ले ली है।

सिंगापुर के जो भी पासपोर्ट धारक हैं वो 192 वैश्विक गंतव्यों में वीजा-मुक्त प्रवेश यात्रा कर पाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली, जर्मनी और स्पेन है। इन देशों के लोग 190 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच सकते हैं। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, फिनलैंड, लक्ज़मबर्ग, दक्षिण कोरिया, स्वीडन शामिल है। इन देशों के लोग अपने पासपोर्ट पर 189 गंतव्यों तक बिना पूर्व वीज़ा के पहुंच सकते हैं।

अब बात करें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की, तो पाकिस्तान पासपोर्ट रैंकिंग के मामले में खराब स्थिति में है। पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के चौथे सबसे खराब पासपोर्ट में शामिल है। पाकिस्तान के पासपोर्ट द्वारा केवल 35 देशों देशों में वीजा मुक्त पहुंच सकते हैं।

Exit mobile version