News Room Post

Donald Trump: जानिए क्या है पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का केस, जिसमें फंस गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

stormy daniels and donald trump

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को रकम देने के मामले में केस की सुनवाई शुरू हो चुकी है। कोर्ट में ट्रंप पेश हुए। उनपर फिलहाल 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। दिसंबर में फिर ट्रंप के मामले की सुनवाई होगी। आपको ये सुनकर हैरत जरूर हो रही होगी कि अमेरिका का कोई पूर्व राष्ट्रपति आखिर किसी पॉर्न स्टार के मामले में कोर्ट तक कैसे पहुंचा! तो चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं कि पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को आखिर ट्रंप ने रकम क्यों दी थी। ये मामला करीब 17 साल पुराना है और अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बोतल से जिन्न की तरह निकला है।

हुआ यूं कि साल 2006 में पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से नेवादा में एक गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी। इसके बाद साल 2011 में स्टॉर्मी ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के साथ संबंधों की जानकारी दी। फिर साल 2016 में खबर आई कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया। ताकि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप पर कोई असर न पड़े। हालांकि कोहेन ने 2018 में कहा कि ट्रंप ने स्टॉर्मी को भुगतान करने को न तो कभी कहा और न ही कोई रकम ही उनको दी थी।

इसके बाद जुलाई 2018 में डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गुइलानी ने स्टॉर्मी को किए गए भुगतान को वित्तीय मामलों का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया। इसी साल माइकल कोहेन ने न्यूयॉर्क के मैनहटन के कोर्ट में आपराधिक आरोप का दोष मान लिया। कोहेन को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन साल 2020 में उनको रिहा कर दिया गया और बाकी की सजा घर में नजरबंदी के तौर पर दी गई। इस साल जनवरी में स्टॉर्मी को किए गए भुगतान के सबूत ग्रैंड जूरी के सामने पेश किए गए। जिसके बाद ट्रंप को जूरी के सामने गवाही देने के लिए कहा गया। ऐसा करने से इनकार के बाद पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने का केस कोर्ट भेज दिया गया।

Exit mobile version