News Room Post

Zelenskyy Ready For Mineral Deal With America: ट्रंप से बहस करने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का सुर बदला, बोले- अमेरिका से खनिज समझौता करने पर राजी, लेकिन…

Zelenskyy Ready For Mineral Deal With America: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम होना चाहिए। ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान भी कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति तीसरे विश्व युद्ध को लेकर जुआ खेल रहे हैं। इसी बात पर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस हो गई थी। क्योंकि जेलेंस्की ने कहा था कि खतरा अमेरिका पर भी आ सकता है।

लंदन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस करने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अब फिर अमेरिका से खनिज समझौते पर दस्तखत की बात कर रहे हैं। लंदन में किंग चार्ल्स से मिलने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उनका देश अमेरिका से खनिज समझौता करने के लिए तैयार है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी की दिशा में ये पहला कदम होगा। इसके साथ ही जेलेंस्की ने ये भी कहा कि ये पर्याप्त नहीं है और यूक्रेन को इससे ज्यादा की जरूरत है। जेलेंस्की ने लिखा कि सुरक्षा गारंटी के बगैर रूस से युद्धविराम उनके देश के लिए खतरनाक है। जेलेंस्की ने ये भी लिखा कि हम 3 साल से युद्ध लड़ रहे हैं और यूक्रेन के लोगों को ये पता चलना चाहिए कि अमेरिका हमारे पक्ष में है। यूरोप के देशों के सम्मेलन के बाद जेलेंस्की ने और क्या कहा, ये सुनिए।

वहीं, लंदन में यूरोपीय देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में यूक्रेन के भविष्य पर चर्चा हुई। जेलेंस्की ने सभी यूरोपीय देशों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि ये बातचीत का नहीं, कार्रवाई का वक्त है। कीर स्टार्मर ने जानकारी दी कि फ्रांस और यूरोप के कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर वो रूस और यूक्रेन के बीच जंग रोकने के लिए नया युद्धविराम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। जिसे अमेरिका को भेजा जाएगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम होना चाहिए। ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान भी कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति तीसरे विश्व युद्ध को लेकर जुआ खेल रहे हैं। इसी बात पर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस हो गई थी। क्योंकि जेलेंस्की ने कहा था कि खतरा अमेरिका पर भी आ सकता है।

खबर ये भी है कि यूक्रेन को हवाई सुरक्षा मिसाइलें खरीदने के लिए ब्रिटेन 1.6 अरब पाउंड देगा। इससे पहले खबर आई थी कि ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान यूक्रेन को 2 अरब डॉलर के बराबर मदद देने का एलान किया है। अभी ये जानकारी नहीं है कि उस रकम के अलावा मिसाइलें खरीदने के लिए ब्रिटेन अलग से पैसा दे रहा है या पहले घोषित रकम ही इस मद में देने का इरादा है। उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को भी शांति वार्ता के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version