News Room Post

Inbal Lieberman: जानें कौन है 25 वर्षीय महिला इनबल लिबरमैन? जिसने अकेले ही हमास के आतंकियों से लिया लोहा, बचाई कई लोगों की जान

नई दिल्ली। युद्ध के मैदान में जब वीरांगनाएं हथियार थामकर दुश्मनों से लोहा लेतीं हैं, तो वो मंजर ही अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय होता है, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वहीं बीते दिनों इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जब अपने लोगों को बचाने के बाबत एक महिला अपने हाथों में हथियार थामकर दुश्मनों से लोहा लिया और उन्हें यह पैगाम जारी करने में कोई गुरेज नहीं किया कि मुनासिब रहेगा कि आप अपनी हद में ही रहे। जी हां…. बता दें कि पिछल 6 दिनों से इजराइल युद्ध की विभीषिका झेल रहा है। हमास के हमले ने इजराइल में तबाही मचा दी है। हालांकि, अब इजराइल के सर्वेसर्वा अर्थात बेंजामीन नेतन्याहू फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खा चुके हैं। अब इजराइली सैनिकों ने हजारों हमास के लड़ाकों को परलोक भेज दिया है। लेकिन, अभी दोनों ही पक्षों में युद्ध का सिलसिला जारी है और यह सिलसिला कब तक जारी रहता है। इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा।

इस बीच युद्ध के दौरान अभी इजराइल की एक महिला की खूब चर्चा हो रही है। उस महिला का नाम है इनबल लिबरमैन। अपनी जान की बाजी लगाकर इनबल लिबरमैन ने हमास के लड़ाकों से लोहा लिया और अपने गांव के बाशिंदों के लोगों की हिफाजत की। 25 वर्षीय इनबल को जैसे ही हमास के धमाके की आवाज सुनाई दीं, तो उन्होंने अपने गांव के लोगों को अलर्ट किया और उन्हें ऐसे स्थान पर ले गई, जहां वो सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके बाद इनबल लिबरमैन ने बंदूक लेकर अकेली ही हमास के लड़ाकों को नेस्तनाबूद कर दिया जिसे देखकर गांव के बाशिंदे भी चौंक गए कि कैसे एक 25 वर्षीय महिला ने हमास के लड़ाकों की हवा टाइट कर दी।

इजराइली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनबल ने अकेले हमास के 20 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस काम में इनबल के पति ने भी उनका साथ दिया। जिसका नतीजा हुआ कि हमास के लड़ाकों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।

Exit mobile version