
नई दिल्ली। युद्ध के मैदान में जब वीरांगनाएं हथियार थामकर दुश्मनों से लोहा लेतीं हैं, तो वो मंजर ही अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय होता है, जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वहीं बीते दिनों इजराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जब अपने लोगों को बचाने के बाबत एक महिला अपने हाथों में हथियार थामकर दुश्मनों से लोहा लिया और उन्हें यह पैगाम जारी करने में कोई गुरेज नहीं किया कि मुनासिब रहेगा कि आप अपनी हद में ही रहे। जी हां…. बता दें कि पिछल 6 दिनों से इजराइल युद्ध की विभीषिका झेल रहा है। हमास के हमले ने इजराइल में तबाही मचा दी है। हालांकि, अब इजराइल के सर्वेसर्वा अर्थात बेंजामीन नेतन्याहू फिलिस्तीन को मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खा चुके हैं। अब इजराइली सैनिकों ने हजारों हमास के लड़ाकों को परलोक भेज दिया है। लेकिन, अभी दोनों ही पक्षों में युद्ध का सिलसिला जारी है और यह सिलसिला कब तक जारी रहता है। इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा।
HEROINE OF ISRAEL 🇮🇱👍👍👍
The Girl in the picture is 25 year old Inbal Rabin-Lieberman.
Inbal, a member of the Kibbutz Nir Am, was the first to understand what was happening. She Ran like a madwoman from house to house, organized the emergency self defence squad and prepared>2 pic.twitter.com/wzcdx8tbZR— Damodar Hegde (@DamodarHegde4) October 12, 2023
इस बीच युद्ध के दौरान अभी इजराइल की एक महिला की खूब चर्चा हो रही है। उस महिला का नाम है इनबल लिबरमैन। अपनी जान की बाजी लगाकर इनबल लिबरमैन ने हमास के लड़ाकों से लोहा लिया और अपने गांव के बाशिंदों के लोगों की हिफाजत की। 25 वर्षीय इनबल को जैसे ही हमास के धमाके की आवाज सुनाई दीं, तो उन्होंने अपने गांव के लोगों को अलर्ट किया और उन्हें ऐसे स्थान पर ले गई, जहां वो सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके बाद इनबल लिबरमैन ने बंदूक लेकर अकेली ही हमास के लड़ाकों को नेस्तनाबूद कर दिया जिसे देखकर गांव के बाशिंदे भी चौंक गए कि कैसे एक 25 वर्षीय महिला ने हमास के लड़ाकों की हवा टाइट कर दी।
Inbal Lieberman who was the head of Kibbutz Nir-Am security, quickly gathered all the women and children to safe spaces and deployed kibbutz members to defend against Hamas terrorists and defeated 25 Hamas terrorists.#IsraelPalestineConflict #IsraelPalestineWar #HamasISIS pic.twitter.com/VQlXv0kNRw
— Israel & Palestine War (@IsraelHamasWarr) October 12, 2023
इजराइली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनबल ने अकेले हमास के 20 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस काम में इनबल के पति ने भी उनका साथ दिया। जिसका नतीजा हुआ कि हमास के लड़ाकों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।