News Room Post

LET Terrorist Shot Dead In Karachi: पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन ढेर!, लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी मुफ्ती कैसर फारुख मारा गया, देखिए Video

mufti qaiser farooq

कराची। बड़ी खबर पाकिस्तान से है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के कराची में भारत के एक और बड़ी दुश्मन को अज्ञात लोगों ने ढेर कर दिया है। जिस शख्स की हत्या हुई है, उसका नाम मुफ्ती कैसर फारुख है। अज्ञात लोगों ने मुफ्ती कैसर फारुख की उस वक्त हत्या कर दी, जब वो कहीं जा रहा था। पैदल चल रहे मुफ्ती कैसर फारुख को कई गोलियां मारी गईं। वो मौके पर ही ढेर हो गया। मुफ्ती कैसर फारुख भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह संस्थापक था और वो लश्कर चीफ हाफिज सईद का करीबी रहा। मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या से हाफिज सईद को तगड़ा झटका लगना निश्चित है।

मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कुछ लोग सड़क पर जाते दिख रहे हैं। पीछे सफेद कुर्ता और पायजामा पहने मुफ्ती कैसर फारुख भी है। कैसर फारुख पर अचानक गोलियां चलने लगती हैं। वो मौके से भागने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावरों से बच नहीं पाता और मौके पर ही ढेर हो जाता है। उसके साथ सड़क पर चल रहे सभी लोग फायरिंग होते देखकर अपनी जान बचाकर भागने लगते हैं। मुफ्ती कैसर फारुख भारत का वांछित आतंकी था। पाकिस्तान में रहने की वजह से उसे पकड़ा नहीं जा सका था।

इससे पहले भी पाकिस्तान में भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले तमाम बड़े आतंकियों को अज्ञात लोगों ने मारा है। लश्कर के ही जिया-उर रहमान को बीते दिनों कुछ लोगों ने मार दिया था। अल बद्र के खालिद रजा को भी कुछ दिन पहले हमलावरों ने मार दिया था। इनमें से एक भी घटना में शामिल हमलावरों को पाकिस्तान की पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है। पहले जिन बड़े आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने ढेर किया, उनमें से कई को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सुरक्षा भी दे रखी थी।

Exit mobile version