नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई है और 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन क्षेत्र के लिटा सर इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर हुआ। हमला आतंकियों द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पिछले काफी समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, जहां आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं। पाकिस्तान अक्सर इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराता है और दावा करता है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार टीटीपी के आतंकियों को शरण दे रही है।
Terrorist Attack in Pakistan: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत | Khyber Pakhtunkhwa#TerroristAttack #Pakistan #KhyberPakhtunkhwa #LatestNews pic.twitter.com/neqPwvmAw0
— Punjab Kesari (@punjabkesari) December 21, 2024
तालिबान सरकार से बातचीत को बताया समाधान
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है। गंदापुर, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं, ने यह बयान हालिया बढ़ते हमलों के बीच दिया था।
#Pakistan security sources have now confirmed that 16 soldiers were killed while 9 others were injured in an attack on a check post in South #Waziristan. #TTP is active in the region. pic.twitter.com/Jc3VExIDCv
— Ravi Kumar Sinha (@ravikumarsinha_) December 21, 2024
पाकिस्तान में हमलों की बढ़ती घटनाएं
पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और बम धमाकों की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए एक जोरदार धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं, नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए एक अन्य धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास हुए बम धमाके में दो मासूम बच्चों की जान चली गई थी।