newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल

Pakistan Terrorist Attack: खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है। गंदापुर, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं, ने यह बयान हालिया बढ़ते हमलों के बीच दिया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई है और 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन क्षेत्र के लिटा सर इलाके में स्थित सुरक्षा चौकी पर हुआ। हमला आतंकियों द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पिछले काफी समय से आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, जहां आए दिन ऐसे हमले होते रहते हैं। पाकिस्तान अक्सर इन हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराता है और दावा करता है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार टीटीपी के आतंकियों को शरण दे रही है।


तालिबान सरकार से बातचीत को बताया समाधान

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र तरीका है। गंदापुर, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं, ने यह बयान हालिया बढ़ते हमलों के बीच दिया था।


पाकिस्तान में हमलों की बढ़ती घटनाएं

पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों और बम धमाकों की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए एक जोरदार धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं, नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए एक अन्य धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास हुए बम धमाके में दो मासूम बच्चों की जान चली गई थी।