News Room Post

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। डाउन कुर्रम इलाके में गुरुवार को एक यात्री वैन पर हुए हमले में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की। यह हमला हाल के वर्षों में क्षेत्र में हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि कुर्रम जिले के कबायली इलाके में इस हमले को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी त्रासदी है। मृतकों की संख्या में और इज़ाफा हो सकता है।” हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है।


दशकों पुराना शिया-सुन्नी तनाव

यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, जहां भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी समुदायों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्री वाहनों के दो काफिले थे—एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर जा रहा था। इसी दौरान हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति जरदारी ने की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “निर्दोष यात्रियों पर हमला करना एक कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है।” पार्टी ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।


सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में पहले भी शिया मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ने की संभावना है।

Exit mobile version