News Room Post

BLA Attack On Pakistan Army: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक के बाद अब बीएलए ने पाकिस्तान सेना के काफिले को बनाया निशाना, 90 जवानों को मारने का किया दावा, पाक बोला- सिर्फ 7 की गई जान

BLA Attack On Pakistan Army: बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान की सेना को चेतावनी दी थी कि वो बलूचिस्तान छोड़ दे। बीएलए ने बलूचिस्तान में सीपीईसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीन के लोगों को भी इलाका छोड़ने की चेतावनी दी थी। बीएलए पहले भी पाकिस्तान की सेना और चीन के लोगों को बलूचिस्तान में निशाना बना चुका है। अब बीएलए के हमले से साफ है कि वो पाकिस्तान की सेना के खिलाफ अभियान को तेज कर चुका है।

क्वेटा। बीते दिनों क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने पाकिस्तान के 200 से ज्यादा जवान मारने का दावा किया था। अब एक बार फिर बीएलए ने पाकिस्तान की सेना के जवानों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान से मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को सेना के जवानों का काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था। उसी दौरान बीएलए ने नोशकी में पाकिस्तान की सेना के काफिले को निशाना बनाया। क्वेटा की नोशकी से दूरी 150 किलोमीटर है। इस हमले के बारे में पाकिस्तानी सेना और बीएलए ने अलग-अलग दावे किए हैं।

पाकिस्तान की सेना ने बताया कि नोशकी में बीएलए के हमले में उसके 7 जवान मारे गए हैं। वहीं, बीएलए का दावा है कि उसने हमला कर पाकिस्तान की सेना के 90 जवानों को मौत के घाट उतारा है। पाकिस्तान की सेना ने बीएलए के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए नोशकी और आसपास लड़ाकू हेलीकॉप्टर और ड्रोन की तैनाती की है। पाकिस्तान की सेना के जिस काफिले पर हमला हुआ, उसमें 7 बसों में जवान और 2 अन्य वाहन थे। इस काफिले पर बीएलए के आत्मघाती दस्ते ने हमला किया। विस्फोटक भरे वाहन को पाकिस्तान की सेना के काफिले से टकराया गया। तेज धमाके के साथ कई वाहनों को जबरदस्त नुकसान होने की खबर है।

बलूचिस्तान के सीएम सरफराज बुग्ती ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर बीएलए के हमले के निंदा की है। बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तान की सेना को चेतावनी दी थी कि वो बलूचिस्तान छोड़ दे। बीएलए ने बलूचिस्तान में सीपीईसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीन के लोगों को भी इलाका छोड़ने की चेतावनी दी थी। बीएलए पहले भी पाकिस्तान की सेना और चीन के लोगों को बलूचिस्तान में निशाना बना चुका है। अब उसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन और अब नोशकी में हमला कर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की सेना के खिलाफ उसका अभियान तेज होता जा रहा है। ये भी साफ है कि बीएलए के विद्रोहियों को अपनी जान तक की फिक्र नहीं है। बीएलए की मांग है कि बलूचिस्तान से पाकिस्तान अपना अवैध कब्जा खत्म करे। बीएलए लगातार आरोप लगाता है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना बलूचिस्तान से खनिज और कच्चा तेल निकालती है और यहां के नागरिकों पर जमकर अत्याचार किया जाता है।

Exit mobile version