News Room Post

रूस में 2 महीने बाद शुरू होगा ‘मास वैक्सीनेशन’, इस महीने मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी का कहर झेल रही है। ऐसे में रूस इस महीने यानि अगस्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है।

मास्को। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी का कहर झेल रही है। ऐसे में रूस इस महीने यानि अगस्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी।

रूस मास वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भी तैयारी कर रहा है। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखैल मुराश्को ने कहा कि ‘वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तैयारी चल रही है। सबसे पहले देश के डॉक्टरों और शिक्षकों को वैक्सीन दी जाएगी।’

बता दें कि दुनिया भर में कई प्रकार के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रूस में कोरोना वायरस के कुल 845,443 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 646,524 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यहां संक्रमण से कुल 14,058 लोगों की मौत हुई है और फिलहाल 184,861 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2300 मरीद गंभीर हालत में हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.77 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 683,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 17,791,377 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या 683,988 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, जहां संक्रमण के मामले 4,620,182 और इससे होन वाली मौतों की संख्या 154,360 हो गई है। वहीं 2,707,877 मामलों और 93,563 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version