वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर केंद्र की बागडोर संभालने जा रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और कल यानी रविवार 9 जून को शाम 7.15 बजे नरेंद्र मोदी के साथ तमाम मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोदी के तीसरी बार पीएम पद की शपथग्रहण से पहले दुनियाभर के नेताओं ने उनको बधाई तो दी ही है, अब अमेरिका के बड़े उद्योगपति और दुनिया के टॉप अरबपति लोगों में शामिल एलन मस्क ने भी मोदी को जीत पर बधाई देते हुए बड़ा एलान किया है।
एलन मस्क को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारत आना था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके बताया भी था कि भारत आकर वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अचानक एलन मस्क ने भारत का दौरा टाल दिया और फिर चीन चले गए और वहां अपनी टेस्ला कार की नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया। एलन मस्क के इस कदम से कयास लगने लगे थे कि आखिर उन्होंने भारत आने का प्लान अचानक कैंसिल कर उसके सबसे बड़े दुश्मन चीन के यहां जाने का फैसला क्यों किया? कुछ लोग सोशल मीडिया पर ये कयास भी लगाने लगे थे कि एलन मस्क को इसकी चिंता है कि अगर मोदी की सरकार फिर न आई तो क्या होगा। बहरहाल, अब एलन मस्क ने मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी कंपनियां भारत में काम करने को लेकर उत्सुक हैं।
Congratulations @narendramodi on your victory in the world’s largest democratic elections! Looking forward to my companies doing exciting work in India.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2024
एलन मस्क से मोदी की पहले भी मुलाकात हो चुकी है। पिछले साल जब मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था, तब एलन मस्क उनसे मिलने आए थे। इसके बाद चर्चा चली थी कि मस्क की टेस्ला कार जल्दी ही भारत की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी। विदेशी इलेक्ट्रिक कारों को भारत लाने पर टैक्स में छूट का एलान भी मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किया है। अब एलन मस्क ने जिस तरह कहा है कि उनकी कंपनियां भारत में काम करने के लिए उत्सुक हैं, उससे साफ है कि जल्दी ही टेस्ला की कारें वो भारत ला सकते हैं।