News Room Post

Threat Of Murder: पैगंबर पर टिप्पणी में नूपुर शर्मा का साथ देने वाले नीदरलैंड के सांसद को हत्या की धमकी, पलटकर बोले- भाड़ में जाओ

geert wilders netherlands and nupur sharma

एमस्टर्डम। पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के साथ खड़े होने का एलान करने पर नीदरलैंड के सांसद को मौत की धमकी मिल रही है। गर्ट विल्डर्स ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। गर्ट ने मौत की धमकी देने वालों को भाड़ में जाओ कहते हुए लिखा है कि मुझे अब मुस्लिमों से हत्या की तमाम धमकियां मिल रही हैं। नूपूर शर्मा ने जो सच कहा उसका ये नतीजा है। धमकी देने वालों को मैं कहना चाहता हूं कि तुम लोगों में संस्कार नहीं हैं। हम सच और आजादी के साथ खड़े हैं।

गर्ट विल्डर्स को अपनी बात मजबूती से रखने और इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की मुखर आवाज माना जाता है। नीदरलैंड की पार्टी फॉर फ्रीडम के गर्ट विल्डर्स ने इससे पहले नूपुर के पक्ष में खड़े होते हुए मोदी सरकार को अरब देशों के सामने न झुकने के लिए कहा था। गर्ट ने कहा था कि ये मजाक है कि अरब और इस्लामी देश भारत की नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं। उन्होंने लिखा था कि पाखंड करने वालों की नहीं सुननी चाहिए। गर्ट ने ये भी लिखा था कि इस्लामी मुल्कों में न तो लोकतंत्र है, न कानून का शासन और न ही आजादी है।

उन्होंने इस्लामी और अरब देशों के बारे में कहा था कि वहां मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन होता है और वे अल्पसंख्यकों को सताते हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोला है, तो भारत माफी क्यों मांगे? गर्ट विल्डर्स के इस बयान के बाद उनके और नूपुर के समर्थन में तमाम लोगों ने अपनी आवाज उठाई थी। अब गर्ट को भी नूपुर के साथ हत्या की धमकी मिल रही है। बता दें कि नूपुर ने पैगंबर और उनकी पत्नी बीबी आयशा की शादी के बारे में एक टीवी डिबेट में टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी ने अरब देशों में हंगामा मचने पर नूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।

Exit mobile version