News Room Post

कोरोना के बाद चीन में आया ‘हंता’ वायरस, एक व्यक्ति की हुई मौत

चीन। चीन जहां कोरोनावायरस से उबर नहीं पाया वहीं एक और वायरस ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस का नाम है हंतावायरस। चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन में एक नया वायरस फैला है, जिससे एक इंसान की मौत भी हो गई है। यह तस्वीर यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कण्ट्रोल द्वारा जारी की गई है।

ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि हन्ता वायरस से प्रभावित शख्स बस से शेडोंग लौट रहा था, उस समय शख्स का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें उसके इस वायरस से ग्रस्त होने का पता चला। तब से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है।

हंतावायरस क्‍या है

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस की तरह से हंतावायरस उतना घातक नहीं है। यह चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है। सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, ‘चूहों के घर के अंदर और बाहर करने से हंतावायरस के संक्रमण का खतरा रहता है। यहां तक कि अगर कोई स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति भी है और वह हंतावायरस के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का खतरा रहता है।’

क्‍या है लक्षण 

इस वायरस के शुरूआती लक्षण में इंसान को ठण्ड लगती है और बुखार आता है। इसके बाद शरीर में दर्द होने लगता है। कुछ दिन बाद सूखी खांसी आती है। सर दर्द और उल्टियां होती है। साथ ही सांस लेने में दिक्कत भी आती है।

Exit mobile version