News Room Post

खबर परेशान कर देगीः लैंसेट का दावा- भारत के 640 जिलों में से 627 कोरोना की चपेट में

corona india

लंदन/वाशिंगटन। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के पार हो चुके हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 25 हजार से ज्यादा हो गयी है। ऐसे में लैंसेट ने भारत को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि भारत का 98 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस की चपेट में है।

दरअसल, द लैंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का 98 फीसदी हिस्सा कोरोना वायरस की चपेट में है। अमेरिका के बाद भारत में ही संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ रहा है और देश के 640 जिलों में से 627 जिले कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को संभालने के लिए जिला-स्तर पर योजनाएं बनाने और उन्हें लागू किये जाने की जरूरत है। इसके साथ ही जो इलाक़े सबसे अधिक प्रभावित हैं उन पर विशेष तौर से ध्यान दिए जाने और रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है।

रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में फिर से लॉकडाउन या अन्य प्रतिबंध लागू करने की जरूरत है। इस रिपोर्ट में भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर देश के सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाक़ों की पहचान की गई है। ये रिपोर्ट संक्रमण के मामले, आबादी और स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदा हालात को आधार बनाकर तैयार की गई है।

Exit mobile version