News Room Post

Donald Trump Vows Not To Surrender: ‘कोई मुझे रोक नहीं सकेगा और मैं सरेंडर नहीं करूंगा’, जानलेवा हमले की कोशिश की ताजा घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बयान

फ्लोरिडा। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को फिर जान से मारने की कोशिश हुई। इस मामले में सीक्रेट सर्विस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिस वक्त एके-47 रायफल से डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश हुई, उस वक्त अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित ट्रंप गोल्फ क्लब में थे। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने करीब 275 मीटर की दूरी से डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश की। ट्रंप उस वक्त गोल्फ खेल रहे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना के बाद बयान दिया है कि वो कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। इससे पहले 13 जुलाई को पेंसिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। उस हमले के आरोपी को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को ई-मेल के जरिए बयान भेजा। उन्होंने कहा कि मेरे आसपास फायरिंग हुई थी। इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर हों, आप ये जानें कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में आगे कहा कि कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा और मैं सरेंडर नहीं करूंगा। वहीं, ट्रंप पर हमले की इस कोशिश की जांच भी एफबीआई ने अपने हाथ ली है। एफबीआई ने कहा है कि ये हत्या की कोशिश का मामला है। जानकारी के मुताबिक सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने संदिग्ध पर चार राउंड फायरिंग की। ट्रंप के गोल्फ कोर्स के पास झाड़ियों से एके-47 रायफल मिली। उसमें दूर तक देखकर निशाना लगाने के लिए स्कोप भी लगा था। इसके अलावा मौके से एक गो प्रो कैमरा भी मिला है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की विरोधी मौजूदा उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस ने इस घटना के बाद बयान में कहा है कि उन्हें खुशी है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। कमला हैरिस ने ये भी कहा है कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

सबसे अहम सवाल ये है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के आखिर वजह क्या है? डोनाल्ड ट्रंप अवैध घुसपैठ समेत कई मसलों पर सख्त रुख वाले हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तो वो अवैध घुसपैठ को पूरी तरह बंद कर देंगे। साथ ही यूक्रेन और रूस की जंग के बारे में ट्रंप की राय है कि ये मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की कमजोरी दिखाता है। ट्रंप ने साफ कहा है कि राष्ट्रपति बनने पर वो रूस-यूक्रेन जंग को रुकवा देंगे।

13 जुलाई 2024 को पेंसिलवेनिया में ट्रंप को जान से मारने की कोशिश हुई थी। उस वक्त गोली उनके कान को छीलती हुई निकल गई थी।
Exit mobile version