News Room Post

अब इस देश में बच्चे पैदा करने पर मिलेगा डेढ़ लाख का बेबी बोनस…

दुनिया के कई देश बढ़ती जनसंख्या के कारण त्राहिमाम की स्थिति में पहुंच गए हैं। इन देशों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं लोगों को इन देशों में जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली। दुनिया के कई देश बढ़ती जनसंख्या के कारण त्राहिमाम की स्थिति में पहुंच गए हैं। इन देशों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं लोगों को इन देशों में जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं जहां की आबादी दिन-ब-दिन घटती जा रही है जो उनके लिए चिंता का विषय बन गई है। ऐसे ही देशों की श्रेणी में एक देश है यूनान(ग्रीस)।Newborn Babyयूनान में घटती आबादी वहां की सरकार के लिए बड़ी समस्या बन गई है। इस समस्या से निपटने के लिए वहां की सरकार ने ‘बेबी बोनस’ नाम की योजना का ऐलान किया है। यानी वहां के लोगों को बच्चे पैदा करने पर अब पैसे दिए जाएंगे। ग्रीस में जनसंख्या करीब 1 करोड़ 4 लाख है।

ग्रीस में बेबी बोनस योजना के तहत एक बच्चा पैदा करने वाले लोगों को 2000 यूरो यानी भारतीय रुपयों में क़रीब डेढ लाख रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इस योजना के लिए वहां क़रीब 1400 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीस की जनसंख्या क़रीब एक करोड़ है और ये तेज़ी से घट रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि अगर वहां जन्म दर नहीं बढ़ी तो अगले 30 साल में वहां की आबादी 33 प्रतिशत तक घट जाएगी। जबकि साल 2050 तक 36 फीसदी लोगों की उम्र 65 साल हो जाएगी। लिहाजा वहां की सरकार ने जन्म दर बढ़ाने के मक़सद से बेबी बोनस योजना का ऐलान किया है।

ग्रीस के अलावा कई और देशों में भी बेबी बोनस का प्रावधान है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, इटली, पॉलैंड जैसे कुछ देश हैं। ऑस्ट्रेलिया में बेसी बोनस के तौर पर 5 हज़ार डॉलर यानी करीब 2 लाख 38 हज़ार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा अलग-अलग देशों में अलग प्रावधान है।

Exit mobile version