नई दिल्ली। भारत में किसी बात या मुद्दे पर विवाद छिड़ जाए और उसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नाक न घुसाए ऐसा हो ही नहीं सकता। बात कश्मीर मुद्दे की हो या फिर 370 की सभी में पाकिस्तान की तरफ से बयान सामने आए थे। अब जब इस वक्त भारतीय राजनीति में इंडिया बनाम भारत का मुद्दा गरमाया हुआ है तो इस मुद्दे पर भी पाकिस्तान घुस गया है। बता दें कि भारत देश इस बार जी 20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की अध्यक्षता करने जा रहा है। 9 से 10 सितंबर को भारत में होने जा रही जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के इनविटेशन कार्ड्स जारी किए गए थे। इन इनविटेशन कार्ड्स पर इंडिया शब्द की जगह भारत लिखा गया था।
विपक्षी इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किए जाने का ही विरोध कर रहा है। पिछले कुछ दिनों ने भारत के विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। अब ऐसे में पाकिस्तान भी मैदान में कूद गया है…
पाकिस्तानी मीडिया में हो रही ये बातें
बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि “भारत अब इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगा। वो अपने देश को इंडिया की जगह बस भारत कहेगा।” पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियो न्यूज ने ये लिखा है, “भारत सरकार संसद का विशेष सत्र बुला रही है। ये सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।” आगे पाकिस्तानी मीडिया की ओर से ये भी कहा गया है कि भारत में पहली ही ऐसे कई जगहों और शहरों के नाम को बदला गया है जो कि मुस्लिम नाम पर थे और अब वो देश का नाम ही बदलकर इंडिया से भारत करने जा रहे हैं।
पाकिस्तान कर सकता है ‘INDIA’ नाम पर दावा
खबरें ये भी हैं कि अगर अपने इंडिया का नाम ऑफिशियली भारत किया जाता है तो फिर पाकिस्तान ‘INDIA’ नाम पर अपना दावा कर सकता है। इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि अंग्रेजों द्वारा अविभाजित ‘भारत’ को INDIA नाम दिया गया है। अगर वो इस नाम को स्वीकार नहीं करता है तो फिर इसपर सीधे तौर पर पाकिस्तान अपना दावा करेंगा।