News Room Post

Pakistan: भगवान हनुमान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पाकिस्तानी पत्रकार को पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया कड़ा सबक

Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा साझा किए गए पोस्ट में भगवान हनुमान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई थी। पोस्ट में लिखा हुआ था कि “कैप्टन श्री राम पार्क वाले।” जिसे देखकर हिंदू समुदाय के लोगों का रोष अपने चरम पर पहुंच चुका था। वहीं, पुलिस को मामले की शिकायत देने के बाद अब आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी पत्रकार असलम बलोच को पुलिस ने सिंद्ध प्रांत से भगवान हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हिंदू युवक रमेश की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर किया गया है। इससे पूर्व उसके खिलाफ पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 295ए और 153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बता दें कि धारा 295ए के तहत उन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाती है, जो जानबूझकर धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करते हैं। इस धारा के तहत कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ 10 साल की सजा का प्रावधान है। दरअसल, रमेश ने अपनी शिकायत में कहा कि गत 19 मार्च को आरोपी ने भगवान हनुमान की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की थी, जिसे देखने के बाद हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए।

पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा साझा किए गए पोस्ट में भगवान हनुमान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी हुई थी। जिसे देखकर हिंदू समुदाय के लोगों का रोष अपने चरम पर पहुंच गया। वहीं, मामले की शिकायत देने के बाद अब आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच हिंदू समुदाय ने पत्रकार से माफी की मांग की। जिसके बाद उसका एक वीडियो प्रकाश में आया जिसमें वह माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है और यह आश्वासन भी दे रहा है कि आगामी दिनों वो इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने से गुरेज करेगा। हालांकि, पत्रकार ने दावा किया है कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं थी, लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि यह टिप्पणी उसी की ओर से की गई थी। बता दें कि सिंध प्रांत में पाकिस्तान के किसी भी भूभाग की तुलना में सबसे ज्यादा हिंदू निवास करते हैं।

एक आंकड़े के मुताबिक, सिंध प्रांत इलाके में 70 फीसद हिंदू निवास करते हैं। बहरहाल, ईशनिंदा मामले में पाकिस्तानी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इस बार जिस तरह से हिंदू आस्था का मजाक करने के आरोप में पाकिस्तानी पत्रकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है, उसे लेकर पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के बीच आशान्वित माहौल देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version