नई दिल्ली। अमेरिका की संसद के दोनों सदनों से आखिरकार ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पास हो गया है। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बिल पर संभवत: आज शाम 5 बजे हस्ताक्षर करेंगे जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। यही वो बिल है जिसकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के बीच रिश्तों में खटास आई। डोनाल्ड ट्रंप किसी भी सूरत में इस बिल को पास कराना चाहते थे क्योंकि उनका मानना है कि इससे अनिवार्य खर्च में कटौती के साथ कई अन्य लाभ होंगे। जबकि मस्क की राय में यह बिल सरकारी घाटे को बढ़ा देगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने महत्वाकांक्षी ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के पास होने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई है। ट्रंप ने इस बिल का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बिल से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता है। इस बिल के कानून बन जाने के बाद बहुत से बदलाव होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने द्वारा पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान साल 2017 में लाया गया इनकम टैक्स कटौती वाला टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट स्थायी हो जाएगा। इसके अलावा ओवरटाइम सैलरी, टिप और सोशल सिक्योरिटी इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा।
बिल में अमेरिका से बाहर से भेजे जाने वाले पैसों पर 3.5 फीसदी से 5 फीसदी तक टैक्स का प्रावधान है। इसी प्रकार के और भी बहुत से प्रावधान इस बिल में हैं। इस बिल का भारत समेत अन्य देशों पर भी असर पड़ सकता है। अमेरिका का कर्ज बढ़ने से डॉलर की वैल्यू पर दबाव बनेगा। अगर ऐसा हुआ तो भारत और अन्य देशों की करंसी में गिरावट आ सकती है। वहीं इस बिल के चलते यदि क्लीन एनर्जी में निवेश कम हुआ तो इससे भारत के सोलर विंड प्रोजेक्ट्स प्रभावित हो सकते हैं।