इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जब 7 मई को पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद समेत 9 जगह आतंकियों के मुख्यालय और ठिकानों को मिट्टी में मिलाया, तो पाकिस्तानी सेना ने दम भरते हुए दावा किया कि वो तय वक्त और तारीख पर भारत को मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, भारत ने ही पाकिस्तान की फौज पर हमले पर हमला कर उसका ही मुंह तोड़ दिया। अब ये खुलासा हुआ है कि जब पाकिस्तानी फौज की भारत पिटाई कर रहा था, तो उसका बड़बोला जनरल आसिम मुनीर क्या कर रहा था? पाकिस्तानी सेना का जनरल आसिम मुनीर वो कर रहा था, जिसे जानकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक जब पाकिस्तान की सेना ने 8 और 9 मई 2025 की रात को भारत पर हमलावर ड्रोन और मिसाइलें दागीं, तो आसिम मुनीर राजधानी इस्लामाबाद से लगे रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय पर था। तभी भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस और रडार स्टेशनों पर मिसाइलों से हमला बोल दिया। सांय-सांय की आवाज करती भारत की मिसाइलें पाकिस्तान के आसमान में दिखने लगीं और उनके गिरने से पाकिस्तान के एक के बाद एक एयरबेस तेज धमाकों के साथ आग के शोलों में घिरकर तबाह होने लगे। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की वायुसेना की तबाही देखकर आसिम मुनीर बौखलाने के साथ ही डर भी गया। उसी दौरान भारत की एक मिसाइल रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस (चकलाला) पर आकर गिरी।
नूर खान एयरबेस पर भारत की मिसाइल गिरने से जोरदार धमाका हुआ और वहां आग लग गई। इस धमाके की आवाज पूरे रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सुनाई दी। ऐसे में खुद की जान को खतरे में देखकर पाकिस्तानी सेना, वायुसेना और नौसेना के अफसरों के साथ जनरल आसिम मुनीर अपने दफ्तर से भाग खड़ा हुआ और पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में बने बंकर में जा छिपा। जानकारी के मुताबिक जो आसिम मुनीर भारत को सबक सिखाने का दम भरता था, वो 10 मई को तब बंकर से बाहर आया, जब भारत मान गया कि वो पाकिस्तान पर और मिसाइल हमले नहीं करेगा।