News Room Post

पाकिस्तान भूल गया इतिहास, भारत की इस यूनिवर्सिटी को बताया अपना, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास

PM Modi and Imran khan

नई दिल्ली। भारत (India) को घेरने के चक्कर में अक्सर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी कई बार किरकिरी करा चुका है। इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत को घेरने की कोशिश की। लेकिन उसकी ये नापाक हरकत विफल हो गई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक भी उड़ाया गया। दरअसल भारत को घेरने के चक्कर में पाकिस्तान ने ऐसी गलती कर बैठा है जिसके लिए उसको एक बार फिर ट्रोल किया गया है। ताजा मामला प्राचीन भारत की ऐतिहासिक तक्षशिला यूनिवर्सिटी (Takshashila University) से जुड़ा हुआ है।

दरअसल तक्षशिला यूनिवर्सिटी को लेकर पाकिस्तान के एक राजनयिक ने चौंकाने वाला दावा किया है। वियतनाम में पाकिस्‍तान के राजदूत कमर अब्‍बास खोखर (Qamar Abbas Khokhar) ने प्राचीन भारत की शान रहे तक्षशिला विश्‍वविद्यालय को सोशल मीडिया पर ‘प्राचीन पाकिस्‍तान’ बता डाला। पाकिस्तानी राजनयिक को उनके इस झूठे दावे का सोशल मीडिया पर करारा जवाब भी मिला है।

वियतनाम में पाकिस्‍तान के राजदूत कमर अब्‍बास खोखर ने तक्षशिला यूनिवर्सिटी की तस्वीर ट्वीट करके लिखा, ‘तक्षशिला विश्वविद्यालय का एरियल व्यू फिर से बनाया गया है। यह यूनिवर्सिटी प्राचीन पाकिस्‍तान में आज से 2700 साल पहले इस्‍लामाबाद के पास मौजूद थी। इस विश्‍वविद्यालय में 16 देशों से 64 अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करने 10,500 से ज्यादा छात्र यहां आते थे। यहीं पाणिनि जैसे विद्वानों ने भी पढ़ाई की थी।’

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ रहा है और लोगों ने राजनयिक से कहा कि पहले ये तो जान लीजिए कि पाकिस्तान कब बना था। एक और यूजर ने लिखा, आपका इतिहास 14 अगस्त, 1947 से शुरू होता है। कोई प्राचीन पाकिस्तान नहीं है, ये प्राचीन भारत है।

Exit mobile version