News Room Post

अपने ही मुल्क के आवाम पर शहबाज शरीफ ने छिड़का नमक, लिया ऐसा फैसला, अब तो त्राहि-त्राहि करेगी जनता 

नई दिल्ली। पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ ने ऐसे वक्त में रक्षा बजट दर बढ़ाने क फैसला किया है, जब मुल्क मुख्तलिफ किस्म की समस्याओं से जूझ रहा है, जिमसें महंगाई की बढ़ती दर समेत बेरोजगारी, मुद्रास्फीती समेत अन्य मसले शुमार हैं, लेकिन यह जानकर हैरत होती है कि पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम इन सबसे बेखबर होकर अपने रक्षा बजट में ही इजाफा करने में मशगूल है, उन्हें आम जनता की आम जरूरतों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। बता दें कि अभी हाल ही में शहबाज शरीफ ने रक्षा बजट 6 फीसद तक बढ़ाने का फैसला किया है। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का बजट 1.45 ट्रिलयन तक कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से रक्षा बजट बढ़ाया जा चुका है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष  नेशनल असेंबली ने 1.373 ट्रिलियन करने का फैसला किया था। जाहिर है कि पाकिस्तान यह सब कुछ भारत के लिए सीम पर चुनौतियां पैदा करने के मकसद से ही कर रहा है, लेकिन शायद हर बार भारत से मुंह की खाने के बाद भी उसे अभी तक यह समझ नहीं आया है कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी उसके हाथ कुछ नहीं लगने वाला है। ऐतिहासिक घटनाएं खुद इस बात की तस्दीक करती है कि उसके द्वारा भारत के खिलाफ रचे गए तमाम प्रपंच निष्फल ही साबित हुए हैं। पाकिस्तान का दोहरा मापदंड देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगा। उसके यहां महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

वहां आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन उसका दोहरा मापडंद देखिए कि इन सबके चीजो से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, उसे तो अब बस अपना रक्षा बजट बढ़ाने की पड़ी है। जाहिर है कि आगामी दिनों में पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ सड़क पर रोष देखने को मिलेगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के आप पढ़ते रहिए । न्यूज रूम  पोस्ट.कॉम

Exit mobile version