News Room Post

बिजली जाने से पाकिस्तान में फैली दहशत तो इमरान के मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा, कहा- भारत ने काटी थी बिजली

Sheikh Rasheed PM Modi

नई दिल्ली। शनिवार रात पाकिस्तान में पूरे देश में एक साथ बिजली गायब रही। ऐसे में देश में अंदर हालात कुछ ठीक नहीं रहे। लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई ट्वीट करते नजर आए। बता दें कि वहीं पाकिस्तान इस हालत को ठीक करने से उलट भारत पर ही ठिकरा फोड़ने लगा है। पाक के बड़बोले मंत्री शेख रशीद ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत ने पाकिस्तान की बिजली काटी थी। बता दें कि पाकिस्तान में होने वाली हर बड़ी घटना पर शेख रशीद भारत को घसीट लेते हैं और उसका आरोप भारत पर लगाते रहते हैं। दरअसल इससे इमरान खान की सरकार अपनी आवाम की नजर में अच्छी बनना चाहती है और भारत को हर जुल्म का कसूरवार साबित करना चाहती है। ऐसे में फिर से शेख रशीद ने भारत पर आरोप लगाते हुे कहा कि, शनिवार रात को पाक में गायब रही बिजली के पीछे भारत का हाथ है।

गौरतलब है कि शेख रशीद ने कहा कि, पाकिस्तान की बिजली भारत ने काटी थी ताकि देश की राजधानी दिल्ली के पास हो रहे किसान आंदोलन से दुनिया का ध्यान हटाया जा सके। गौरतलब है कि पाकिस्तान में शनिवार की रात बिजली जाने से पूरे देश में अंधेरा छा गया। इस दौरान कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई अहम शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब गए थे। हालांकि इस कटौती को लेकर पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट में बताया गया था कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया।

अपने बेतुका बयानों के लिए चर्चित शेख रशीद पहले भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में आते रहे हैं। इससे पहले भारत के साथ कई बार परमाणु युद्ध की धमकियां दे चुके हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारतीय खुफिया एजेंसी RAW पाकिस्‍तान के नेताओं पर जानलेवा हमले करवा सकती है। यही नहीं, रशीद ने कहा है क‍ि नवाज शरीफ भारत के एजेंट हैं और नरेंद्र मोदी को देश के बाहर जाकर फोन करते हैं।

Exit mobile version