News Room Post

Pakistan: भारत के सामने घुटनों के बल बैठा पाकिस्तान, पीएम शहबाज शरीफ बोले- हमें बड़ा सबक मिला है, पीएम मोदी से करना चाहता हूं बातचीत

shehbaz sharif and narendra modi

इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अब भारत से दोस्ती की राह नजर आ रही है। पाकिस्तान में हालत इतने बदतर हैं कि वहां के लोगों को आटा तक नहीं मिल रहा। विदेश से कर्ज लेना भी आसान नहीं रह गया है। विदेशी मुद्रा भंडार भी 2 हफ्ते के खर्च के लिए ही बचा है। ऐसे में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। शहबाज शरीफ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को सबक मिल चुका है। वो अब शांति से रहना चाहता है। ‘अल-अरेबिया’ चैनल को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुहार लगाने के अंदाज में कहा कि मैं भारत के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि बातचीत के जरिए हर मुद्दे का हल तलाशा जाए।

शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत से तीन जंग लड़ चुके हैं। हर बार कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी ही इससे पाकिस्तान में आई। हम सबक सीख चुके हैं। पीएम मोदी को मेरा संदेश है कि चलिए बैठकर बात करते हैं। पाकिस्तान अपने संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च नहीं करना चाहता है। इससे पहले शहबाज शरीफ ने अपने देश की खराब हालत को लेकर एक और बड़ा बयान दिया था। शहबाज शरीफ ने कहा था कि परमाणु ताकत वाला मुल्क होने के बावजूद पाकिस्तान को भीख मांगनी पड़ती है। जो उनको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।

बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक भारत से तीन बार जंग लड़ी है। पहले 1965 में उसे मुंह की खानी पड़ी थी। फिर 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे। तब पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा था कि परमाणु बम बनाने के लिए पाकिस्तान के लोग घास खाकर भी जिंदा रहने को तैयार हैं। अब हालात ये है कि भुट्टो की कही बात पाकिस्तान पर साबित हो रही है। पाकिस्तान ने भारत से तीसरी जंग 1999 में करगिल में हुई थी। तब पाकिस्तानी सैनिक घुसपैठ कर भारत के इलाके पर कब्जा जमाकर बैठ गए थे। जिनको भारत के वीर जवानों ने मौत के घाट उतारा था।

Exit mobile version