News Room Post

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की सियासी पिच पर OUT हुए इमरान खान, आधी रात को संसद में हारे अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार चुके हैं। प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे इमरान खान आधी रात को रनआउट हो गए हैं। तमाम सियासी ड्रामे के बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे वोटिंग हुई। नेशनल असेंबली में हुई वोटिंग में उनके खिलाफ 174 वोट पड़े, जो अविश्वास प्रस्ताव के पास होने के लिए जरूरी 172 वोटों से 2 अधिक थे।  इमरान की पार्टी ने हिस्सा ही नहीं लिया। वोटिंग के पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था। इमरान पाकिस्तान के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें संसद ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया है।

बता दें कि, इमरान खान के खिलाफ 8 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। पीएमएल नवाज और पीपीपी के करीब 100 सांसदों ने नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। जिसके बाद 25 मार्च को पाकिस्तान असेंबली का सत्र बुलाने की घोषणा की गई। अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद इमरान खान विपक्ष को निशाने पर लेते रहे। उनके खिलाफ कई रैलियां की। इमरान खान की जद्दोजहद के बाद 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक टाली गई। इसके बाद 28 मार्च की तिथि सामने आई। इसके बाद 31 मार्च को शाम 4 बजे इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इमरान खान ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद संसद को भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी। इसके बाद पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने पीएम इमरान खान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग ना कराने और संसद को भंग कराने के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने संसद को दोबारा बहाल करने का आदेश दिया। इमरान सरकार शनिवार को तमाम जतन के बाद भी गिर गई।


शाहबाज शरीफ बन सकते हैं प्रधानमंत्री

इमरान खान के सत्ता से बाहर जाने के बाद शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं। वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Exit mobile version