News Room Post

Pakistan Election Results Rigged: पाकिस्तान में हारे हुए प्रत्याशियों को जिताया गया!, बड़े अफसर ने वीडियो में खोल दी पोल

Pakistan Election Results Rigged: पाकिस्तान में बीते दिनों नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों के चुनाव हुए थे। इन चुनावों में इमरान खान की पीटीआई, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बीते दिनों नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों के चुनाव हुए थे। इन चुनावों में इमरान खान की पीटीआई, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। अब पाकिस्तान के एक बड़े अफसर ने वीडियो जारी कर इन चुनावों में हुई धांधली की पोल खोल दी है। रावलपिंडी के चुनाव अधिकारी लियाकत अली छट्टा ने शनिवार को माना कि पाकिस्तान के चुनाव नतीजों में धांधली हो रही है। छट्टा ने बताया कि 70 से 80000 वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों को भी फर्जी मुहर लगाकर जिताया गया। छट्टा का वीडियो आने के बाद इमरान खान की पीटीआई पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है।

छट्टा ने कहा कि सभी गड़बड़ियों के लिए मैं जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बता रहा हूं कि इस चुनाव धांधली में पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त और चीफ जस्टिस भी पूरी तरह शामिल हैं। चुनाव अधिकारी ने कहा कि हमने 50000 वोटों के अंतर से हारने वालों को विजेता घोषित किया। उन्होंने कहा कि मैंने रावलपिंडी डिविजन के लोगों के साथ अन्याय किया है।

छट्टा ने गड़बड़ी शब्द को नकारते हुए कहा कि ऐसे कदम उठाए गए कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी इमरान खान की पीटीआई के निर्दलीयों को हराया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वो देश को तोड़ने वाली हरकतों में शामिल नहीं होना चाहते। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 266 सीट हैं। इमरान खान की पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित 101 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। पीएमएल-एन ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है। पीपीपी ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया है। एमक्यूएम-पी को 17 सीटों पर जीत मिली है। अन्य 17 सीटों पर दूसरी पार्टियों के प्रत्याशी जीते हैं। खबर ये आई थी कि नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टियां मिलकर पाकिस्तान में सरकार बना सकती हैं।

Exit mobile version