News Room Post

Pakistan Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में अंतरिम सरकार ने फिर फोड़ा जनता पर महंगाई का बम, पेट्रोल-डीजल की कीमत 300 रुपए प्रति लीटर के पार

pakistan petrol 3

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने एक बार फिर अपनी जनता पर महंगाई का बम फोड़ा है। महंगाई का ये बम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर फोड़ा गया है। पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार रात से पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 17.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है। इससे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान की इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी ने पेट्रोल पंप डीलर और तेल बेचने वाली कंपनियों के मुनाफे को बढ़ाया था। इसके तहत बिक्री के रेट में 3.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसका ठीकरा भी आम जनता पर ही फूटा था।

अब पेट्रोल और डीजल की कीमत में ताजा बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान के आम लोगों की जेब और कटेगी और साथ ही महंगाई की दर भी बढ़ने के पूरे आसार हैं। कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल के हर लीटर की कीमत 331.38 रुपए और डीजल के हर लीटर की कीमत 329.18 रुपए हो गई है। पाकिस्तान में इससे पहले शहबाज शरीफ सरकार ने आईएमएफ के साथ समझौते के तहत बिजली की दरों में इजाफा किया था। आईएमएफ से पाकिस्तान ने 3 अरब डॉलर का कर्ज लिया है। जिसके एवज में उसे तमाम चीजों की कीमत बढ़ाने की शर्तें माननी पड़ी हैं। इसका खामियाजा पाकिस्तान के लोग उठा रहे हैं।

पाकिस्तान में आटा एक तो मिल नहीं रहा और जहां मिल रहा है, उसकी कीमत 300 रुपए किलो तक पहुंच गई है। चीनी की कीमत करीब 500 रुपए प्रति किलो है। खाने-पीने की बाकी जरूरी चीजों की कीमत में भी पाकिस्तान में लगातार इजाफा हो रहा है। पाकिस्तान में जुलाई में महंगाई की दर 48 फीसदी के पास पहुंच गई थी। यहां लोग महंगाई से परेशान हैं। जिसके खिलाफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

Exit mobile version