News Room Post

करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर आई बड़ी खबर, पाक विदेशमंत्री ने कही ये बात

नई दिल्ली। करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए दी है।

कुरैशी ने कहा कि 29 जून को राजा रंजीत सिंह के जन्मदिन पर सिखों के धार्मिक स्थल करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मंजूरी पाकिस्तान सरकार ने दे दी है। मालमू हो कि कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर के धार्मिक तीर्थस्थलों को बंद कर दिया गया था।

शाह महमूद कुरैशी कहा, ‘पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जून 2020 को गलियारे को फिर से खोलने के लिए हम भारतीय पक्ष को हमारी तत्परता से अवगत करा रहे हैं।’

गौरतलब है कि 9 नवंबर 2019 को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोला था। करतारपुर कॉरिडोर पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक को करतारपुर स्थित दरबार साहेब से जुड़ा हुआ है। लंबे समय से सिख करतारपुर कॉरिडोर की मांग करते आ रहे थे, ताकि तीर्थयात्री दरबार साहेब दर्शन के लिए जा सकें।

Exit mobile version