नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबां पर बनी हुई है। अपने प्यार को पाने के लिए जिस तरह से सीमा तीन देशों की सरहदें पार कर भारत आई इसे देखने के बाद कई लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग सीमा हैदर को लेकर अनाप-शनाप बातें भी कर रहे हैं। सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस बीच अब सीमा हैदर को पाकिस्तानी एक्टर का साथ मिला है। पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी को लेकर हो रहे हंगामे को बकवास बताया है। चलिए जानते हैं और क्या कहा है एक्टर ने…
हुमायूं सईद पाकिस्तान के टैलेंटेड एक्टरों में से एक हैं। एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत के दौरान एक्टर ने सीमा और सचिन मीणा के रिश्ते पर हो रहे बवाल को लेकर कहा कि मेरे भी भारत में कई अच्छे दोस्त हैं जो खुद भारत से है लेकिन उनकी पत्नियां पाकिस्तान से संबंध रखती हैं। कई ऐसी पाकिस्तानी महिलाओं को भी मैं जानता हूं जिनके पति इंडियन हैं। एक्टर ने कहा कि ये आम सी बात है। यहां ये सब होता रहता है। आगे एक्टर ने अपने परिवार और भारत के संबंधों को भी दुनिया के सामने रखा और कहा कि मेरा और मेरे पिता का भी भारत से खास संबंध है। भले ही मैं (एक्टर) कराची में पैदा हुआ लेकिन मेरे पिता का जन्म इंदौर में हुआ है।
एक्टर हुमायूं सईद ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे की जगह बुरे के लिए ज्यादा किया जाता है। अगर आप कोई अच्छी बात बोलते हैं तो वो बहुत कम जगह पहुंचाई जाएगी लेकिन अगर आप कुछ गलत कह देते हैं तो वो दूर तक जाती है। ऐसे में पॉजिटिव की जगह बकवास चीजें ज्यादा फैलाई जाती हैं।
भारत के एक्टरों को लेकर कही ये बात
एक्टर ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम मिलकर काम करें। जब हमारे यहां कोई इवेंट हो तो भारतीय एक्टर जैसे सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार यहां (पाकिस्तान) आएं। हम उन्हें इज्जत-सम्मान दें और जब हम वहां (भारत) जाएं तो हमें भी इज्जत मिले। हुमायूं सईद ने कहा कि अगर हमारा साथ में काम करना पॉसिबल नहीं हो तो भी हम बातें कर सकते हैं। आपस में बातें कर एक दूसरे के काम की तारीफ कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि हुमायूं सईद पाकिस्तान में इन दिनों अपने सीरियल ‘मेरे पास तुम हो’ में दानिश अख्तर का रोल को निभा रहे हैं। अपने देश पाकिस्तान में सुपरहिट होने के बाद अब भारत में 2 अगस्त से जिंदगी चैनल पर इसे टेलिकास्ट किया जाना है।